नई दिल्ली:
आईसीसी द्वारा विश्वकप 2015 के कार्यक्रम घोषित कर दिए गए हैं। इस घोषणा के बाद अपनी प्रतिक्रिया में भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि हम कल ही घरेलू दर्शकों के सामने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2011 जीते थे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘विश्वकप हर क्रिकेटर के लिए खास टूर्नामेंट है क्योंकि यह हर चार साल में होता है। हमने मुंबई में 2011 में जो खिताब जीता था, उसे बरकरार रखने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे।’’
धोनी ने कहा, ‘‘मुझे टूर्नामेंट का बेताबी से इंतजार है और मुझे यकीन है कि हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे। चैम्पियंस ट्रॉफी में मिली खिताबी जीत से साबित हो गया है कि टीम में काफी आत्मविश्वास है और मुझे यकीन है कि इससे हमें विश्वकप 2015 की तैयारियों में मदद मिलेगी।’’
यह टूर्नामेंट 14 फरवरी को शुरू होगा जिसमें पहला मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। फाइनल मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 29 मार्च को होगा।
गत चैम्पियन भारत, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में 14 फरवरी से 29 मार्च 2015 तक होने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्वकप के पहले मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत से खेलेगा।
श्रीलंका को हराकर 2011 विश्वकप जीतने वाले भारत को अपेक्षाकृत आसान समूह मिला है। भारत को पहला मैच 15 फरवरी को खेलना है। भारत अभी तक किसी भी विश्वकप मुकाबले में पाकिस्तान से हारा नहीं है।
भारत ऑकलैंड में जिम्बाब्वे (14 मार्च) से खेलेगा। इससे पहले उसे दक्षिण अफ्रीका (मेलबर्न, 22 फरवरी), क्वालीफायर चार (पर्थ, 28 फरवरी), वेस्टइंडीज (पर्थ, 6 मार्च) और आयरलैंड (हैमिल्टन, 10 मार्च) से खेलना है।
उन्होंने कहा, ‘‘विश्वकप हर क्रिकेटर के लिए खास टूर्नामेंट है क्योंकि यह हर चार साल में होता है। हमने मुंबई में 2011 में जो खिताब जीता था, उसे बरकरार रखने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे।’’
धोनी ने कहा, ‘‘मुझे टूर्नामेंट का बेताबी से इंतजार है और मुझे यकीन है कि हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे। चैम्पियंस ट्रॉफी में मिली खिताबी जीत से साबित हो गया है कि टीम में काफी आत्मविश्वास है और मुझे यकीन है कि इससे हमें विश्वकप 2015 की तैयारियों में मदद मिलेगी।’’
यह टूर्नामेंट 14 फरवरी को शुरू होगा जिसमें पहला मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। फाइनल मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 29 मार्च को होगा।
गत चैम्पियन भारत, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में 14 फरवरी से 29 मार्च 2015 तक होने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्वकप के पहले मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत से खेलेगा।
श्रीलंका को हराकर 2011 विश्वकप जीतने वाले भारत को अपेक्षाकृत आसान समूह मिला है। भारत को पहला मैच 15 फरवरी को खेलना है। भारत अभी तक किसी भी विश्वकप मुकाबले में पाकिस्तान से हारा नहीं है।
भारत ऑकलैंड में जिम्बाब्वे (14 मार्च) से खेलेगा। इससे पहले उसे दक्षिण अफ्रीका (मेलबर्न, 22 फरवरी), क्वालीफायर चार (पर्थ, 28 फरवरी), वेस्टइंडीज (पर्थ, 6 मार्च) और आयरलैंड (हैमिल्टन, 10 मार्च) से खेलना है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं