विज्ञापन
This Article is From Aug 03, 2016

SLvsAUS : कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने कहा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोई ढिलाई नहीं बरतेगा श्रीलंका

SLvsAUS : कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने कहा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोई ढिलाई नहीं बरतेगा श्रीलंका
एंजेलो मैथ्यूज पहले टेस्ट में जीत से खासे उत्साहित हैं (फाइल फोटो)
गाल: पहले टेस्ट मैच में नाटकीय जीत के बाद उत्साह से लबरेज श्रीलंकाई टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरुवार से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में अपने इस मजबूत प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ किसी तरह की ढिलाई बरतने की कोशिश नहीं करेगी. श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा कि पल्लेकेल में जीत से पिछले महीनों से लगातार हार झेल रही उनकी टीम का आत्मविश्वास बढ़ा है.

मैथ्यूज ने पत्रकारों से कहा, ‘‘पिछले छह महीनों में हमने कई हार झेली हैं और इस जीत से टीम का मूड बहुत अच्छा है. पहले हमारे खिलाड़ी थोड़ा निराश थे, लेकिन पल्लेकेल की जीत से उनका आत्मविश्वास बढ़ा है और वे इस मैच में अतिरिक्त उर्जा के साथ उतरेंगे.’’

श्रीलंका के लिए वर्ष 2016 काफी खराब रहा थ. उसे टी-20 वर्ल्ड कप के लीग चरण से बाहर होना पड़ा और इंग्लैंड दौरे में वह कोई भी मैच नहीं जीत पाया. पिछले मैच में कुशा मेंडिस के यादगार शतक और स्पिनर रंगना हेराथ की शानदार गेंदबाजी से श्रीलंका स्टीव स्मिथ की अगुवाई वाली विश्व की नंबर एक टीम को हराने में सफल रहा था.

मैथ्यूज ने कहा, ‘‘हमें सतर्क रहना होगा. हम उन्हें चुका हुआ नहीं मान सकते. वे रन नहीं बना पाए, लेकिन उनके शीर्ष क्रम के बल्लेबाज खतरनाक हैं. हमें ढिलाई नहीं बरतनी होगी. हमें शुरू से उन पर दबाव बनाना होगा.’’

ऑस्ट्रेलिया को अपने अंतिम एकादश में बदलाव करना होगा, क्योंकि स्टीव ओ कैफी चोटिल होने के कारण स्वदेश लौट गए हैं. स्मिथ ने कहा कि उनकी टीम वापसी के लिए प्रतिबद्ध है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com