नई दिल्ली:
सूत्रों के मुताबिक अगर आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में बीसीसीआई प्रमुख एन श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मय्यप्पन को गिरफ्तार किया जाता है, तो श्रीनिवासन की कुर्सी जानी तय है।
शरद पवार की पार्टी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने तो सीधे तौर पर श्रीनिवासन का इस्तीफा मांगा है। एनसीपी नेता डीपी त्रिपाठी ने कहा है कि श्रीनिवासन के पद पर बने रहने का कोई औचित्य नहीं है और अगर वह खुद इस्तीफा नहीं देते हैं, तो बीसीसीआई तय करे कि क्या करना है।
हालांकि श्रीनिवासन के इस्तीफे के सवाल पर खेलमंत्री जितेन्द्र सिंह कोई जवाब देने से बचते दिखे। यह पूछे जाने पर कि क्या श्रीनिवासन को इस्तीफा दे देना चाहिए, खेलमंत्री ने कहा कि यह एक नैतिक मामला है, जिस पर खुद सोचना होता है।
गौरतलब है कि मुंबई पुलिस के सूत्रों ने दावा किया कि गिरफ्तार अभिनेता विंदू दारा सिंह ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने चेन्नई टीम के मालिक की ओर से सट्टा खेला था। सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए यह भी बताया कि विंदू के मुताबिक सट्टेबाजी में गुरुनाथ को एक करोड़ रुपये से भी ज्यादा का नुकसान हुआ।
हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स के सूत्रों ने दावा किया है कि औपचारिक रूप से गुरुनाथ मय्यप्पन का फ्रेंचाइज़ी में कोई दखल नहीं है, और वह टीम से जुड़े किसी भी औपचारिक पद पर नहीं हैं। उधर, सूत्रों के मुताबिक बीसीसीआई प्रमुख एन श्रीनिवासन ने अपने पद से इस्तीफा देने से साफ इनकार कर दिया और दावा किया कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया। उन्होंने यह भी दावा किया कि उन्हें उनके दामाद गुरुनाथ मय्यप्पन द्वारा सट्टेबाजी किए जाने की कोई जानकारी नहीं है।
शरद पवार की पार्टी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने तो सीधे तौर पर श्रीनिवासन का इस्तीफा मांगा है। एनसीपी नेता डीपी त्रिपाठी ने कहा है कि श्रीनिवासन के पद पर बने रहने का कोई औचित्य नहीं है और अगर वह खुद इस्तीफा नहीं देते हैं, तो बीसीसीआई तय करे कि क्या करना है।
हालांकि श्रीनिवासन के इस्तीफे के सवाल पर खेलमंत्री जितेन्द्र सिंह कोई जवाब देने से बचते दिखे। यह पूछे जाने पर कि क्या श्रीनिवासन को इस्तीफा दे देना चाहिए, खेलमंत्री ने कहा कि यह एक नैतिक मामला है, जिस पर खुद सोचना होता है।
गौरतलब है कि मुंबई पुलिस के सूत्रों ने दावा किया कि गिरफ्तार अभिनेता विंदू दारा सिंह ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने चेन्नई टीम के मालिक की ओर से सट्टा खेला था। सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए यह भी बताया कि विंदू के मुताबिक सट्टेबाजी में गुरुनाथ को एक करोड़ रुपये से भी ज्यादा का नुकसान हुआ।
हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स के सूत्रों ने दावा किया है कि औपचारिक रूप से गुरुनाथ मय्यप्पन का फ्रेंचाइज़ी में कोई दखल नहीं है, और वह टीम से जुड़े किसी भी औपचारिक पद पर नहीं हैं। उधर, सूत्रों के मुताबिक बीसीसीआई प्रमुख एन श्रीनिवासन ने अपने पद से इस्तीफा देने से साफ इनकार कर दिया और दावा किया कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया। उन्होंने यह भी दावा किया कि उन्हें उनके दामाद गुरुनाथ मय्यप्पन द्वारा सट्टेबाजी किए जाने की कोई जानकारी नहीं है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग, गुरुनाथ मय्यप्पन, एन श्रीनिवासन, चेन्नई सुपरकिंग्स, विंदू दारा सिंह, Spot-fixing, Gurunath Meiyappan, N Srinivasan, Chennai Super Kings, Vindoo Dara Singh