अब इशांत के निशाने पर हैं संगकारा

अब इशांत के निशाने पर हैं संगकारा

फाइल फोटो

कोलंबो:

भारत के मध्यम गति के गेंदबाज इशांत शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ 12 अगस्त से गाले में शुरू हो रही तीन मैचों की सीरीज़ से पहले साफ कर दिया कि इस दौरान संन्यास लेने वाले कुमार संगकारा उनके निशाने पर रहेंगे।

इशांत ने तीन दिवसीय अभ्यास मैच में बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ 23 रन देकर पांच विकेट लिए। उन्होंने कहा, 'वह अपने देश की तरफ खेल रहा है और मैं अपने देश की तरफ से खेल रहा हूं। हम केवल आईपीएल में एक साथ खेले हैं और यह अंतरराष्ट्रीय मैच है। इसलिए मैं यह नहीं सोचूंगा कि यह उसका आखिर मैच है। मैं उसके खिलाफ कोई कसर नहीं छोडूंगा।'

इशांत ने आज के अपने शुरुआती स्पेल के बारे में कहा, 'यह वास्तव में अच्छा स्पैल था। लेकिन अभ्यास मैच में अगर विकेट के बजाय आप अधिक ओवर करते हो तो यह महत्वपूर्ण होता है। इससे आपको आत्मविश्वास मिलता है। कल लंच के बाद हम दो सत्र तक गेंदबाजी कर सकते हैं और तब हमें अधिक ओवर करने के लिये मिलेंगे। इसके बाद पहले टेस्ट मैच के बाद नेट्स पर दो दिन के अभ्यास का मौका मिलेगा। इसलिए टेस्ट मैच से पहले हमें पर्याप्त ओवर करने को मिल जाएंगे।'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा, 'भारत की तुलना में यहां गेंदबाजी करने में मुख्य अंतर गेंद है। उन्होंने पिच पर कुछ घास छोड़ी है और इसलिए गेंद सीम और स्विंग ले रही है। आपने देखा होगा कि हमने भी दूसरी पारी में तीन विकेट जल्दी गंवा दिए थे और उन्होंने भी शुरू में कुछ विकेट गंवाये। इसलिए नई गेंद महत्वपूर्ण है। इसके बाद पुरानी गेंद से आप कैसा प्रदर्शन करते हो इससे अंतर पैदा होगा।'