
बुधवार को चंद्रयान-3 मिशन की सफलता पर पूरा देश जय-जयकार कर उठा. आम से लेकर खास तक हर कोई भारत की इस ऐतिहासिक सफलता पर झूम उठा. फिर चाहे राजनीति क्षेत्र के दिग्गज हों, खेल के हों या फिर क्रिकेट बिरादरी के. ज्यादातर ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी भावनाओं का इजहार करके इस उपलब्धि को सलाम किया और ISRO को बधाई दी. लेकिन इन सबके बीच मुंबई इंडियंस ने बहुत ही रुचिकर तस्वीर पोस्ट कर कुछ ध्यान दिलाते हुए एक उम्मीद और संयोग भी पैदा कर दिया.
सचिन और सानिया ने दी चंद्रयान-3 मिशन की सफलता पर ISRO को बधाई, मास्टर ब्लास्टर ने लिखा "खास संदेश"
दरअसल इससे पहले ISRO ने साल 2019 में ठीक यही प्रयास किया था, लेकिन यह नाकाम रहा था. तब प्रधानमंत्री भी तत्कालीन इसरो चीफ को सांत्वना देने पहुंचे थे और तब तस्वीरें बहुत ज्यादा वायरल हो गई थीं. मुंबई इंडियंस ने उस नाकाम मिशन की तुलना भारत के साल 2019 विश्व कप से करते हुए पोस्ट की. उस साल भारत का विश्व कप मिशन भी नाकाम हो गया था. तब बारत सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों 21 रन से हार गया था.
#OneFamily #Chandrayaan_3 #Ch3 #Chandrayaan3 #VikramLander pic.twitter.com/kU9InzTlD4
— Mumbai Indians (@mipaltan) August 23, 2023
इंडियंस ने शेयर करके यह संदेश दिया है कि कैसे ISRO ने शुरुआती विफलताओं से वापसी करते हुए अपने मिशन को कामयाब बनाया. फ्रेंचाइजी ने इस ट्वीट के जरिए यह कहने की कोशिश की है कि टीम इंडिया भी पिछली नाकामी से सबक लेकर विश्व कप जीत सकती है. अब टीम इंडिया का मिशन World Cup 2023 कामयाब होता है या नहीं. और भारत चंद्रयान-3 की तरह पुरानी विफलता से सबक लेकर विश्व कप जीत पाता है या नहीं, यह अगले कुछ महीनों में साफ हो जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं