नई दिल्ली:
मंगलवार से बांग्लादेश और दक्षिण अफ़्रीका के बीच टेस्ट सीरीज़ शुरू होगा। वनडे में बांग्लादेश ने अफ़्रीकी टीम को 2-1 से हराकर सीरीज़ जीती थी। ऐसे में फ़ैन्स को टेस्ट में भी घरेलू टीम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। हालांकि बांग्लादेश की वनडे टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा है लेकिन टेस्ट में अब भी उसे अपने आप को साबित करना है।
टेस्ट रैंकिंग में नंबर नौ पर मौजूद बांग्लादेश के लिए टेस्ट की नंबर एक टीम दक्षिण अफ़्रीका की चुनौती आसान नहीं होगी। दोनों टीमों के बीच अब तक 8 टेस्ट हुए है और मेज़बान टीम एक भी टेस्ट जीतने में सफल नहीं रही है।
बांग्लादेश ने अब तक 91 टेस्ट खेलने हैं, जिसमें से उसे सिर्फ़ सात में जीत मिली है। इन सात जीत में से पांच जीत उसने ज़िंबाब्वे के ख़िलाफ़ हासिल की है। दो जीत वेस्ट इंडीज़ के ख़िलाफ़ ज़रूर मिलीं, लेकिन उस सीरीज़ में विडीज़ के स्टार खिलाड़ी नहीं खेले।
वनडे की तरह टीम टेस्ट में भी तरक्की ज़रूर कर रही है। जनवरी 2013 के बाद से बांग्लादेश ने 16 टेस्ट खेले हैं। इस दौरान उसे 6 टेस्ट में हार, 4 में जीत और बाक़ी मैच ड्रॉ किए। इसी दौरान उसने ज़िंबाब्वे को 3-0 से हराया और श्रीलंका, न्यूज़ीलैंड, पाकिस्तान और भारत को घर में अच्छी टक्कर दी।
टेस्ट रैंकिंग में नंबर नौ पर मौजूद बांग्लादेश के लिए टेस्ट की नंबर एक टीम दक्षिण अफ़्रीका की चुनौती आसान नहीं होगी। दोनों टीमों के बीच अब तक 8 टेस्ट हुए है और मेज़बान टीम एक भी टेस्ट जीतने में सफल नहीं रही है।
टीम के ओपनर इमरूल काइस ने मैच से पहले साफ़ कर दिया कि उनकी टीम बल्लेबाज़ों को मदद करने वाली पिच चाहती है। उनके मुताबिक बांग्लादेश अगर 400 रन बना लेती है तो टीम टेस्ट ड्रॉ करने में सफल रहेगी।
ज़ाहिर है ओपनर के बयान से ये साफ़ हो जाता है कि नंबर एक टीम की चुनौती से निपटने के लिए टीम की नज़र ड्रॉ पर है।
दूसरी ओर दक्षिण अफ़्रीका की नज़र वनडे में मिली हार का बदला लेने पर होगी। वनडे सीरीज़ से बाहर रहे डेल स्टेन की वापसी से टीम के हौसले बुलंद हैं। अफ़्रीकी कोच रसेल डॉमिंगो ने कहा कि उनकी टीम वनडे की हार भूलाकर टेस्ट मैच खेलने मैदान में उतरेगी।
टेस्ट रैंकिंग में नंबर नौ पर मौजूद बांग्लादेश के लिए टेस्ट की नंबर एक टीम दक्षिण अफ़्रीका की चुनौती आसान नहीं होगी। दोनों टीमों के बीच अब तक 8 टेस्ट हुए है और मेज़बान टीम एक भी टेस्ट जीतने में सफल नहीं रही है।
बांग्लादेश ने अब तक 91 टेस्ट खेलने हैं, जिसमें से उसे सिर्फ़ सात में जीत मिली है। इन सात जीत में से पांच जीत उसने ज़िंबाब्वे के ख़िलाफ़ हासिल की है। दो जीत वेस्ट इंडीज़ के ख़िलाफ़ ज़रूर मिलीं, लेकिन उस सीरीज़ में विडीज़ के स्टार खिलाड़ी नहीं खेले।
वनडे की तरह टीम टेस्ट में भी तरक्की ज़रूर कर रही है। जनवरी 2013 के बाद से बांग्लादेश ने 16 टेस्ट खेले हैं। इस दौरान उसे 6 टेस्ट में हार, 4 में जीत और बाक़ी मैच ड्रॉ किए। इसी दौरान उसने ज़िंबाब्वे को 3-0 से हराया और श्रीलंका, न्यूज़ीलैंड, पाकिस्तान और भारत को घर में अच्छी टक्कर दी।
टेस्ट रैंकिंग में नंबर नौ पर मौजूद बांग्लादेश के लिए टेस्ट की नंबर एक टीम दक्षिण अफ़्रीका की चुनौती आसान नहीं होगी। दोनों टीमों के बीच अब तक 8 टेस्ट हुए है और मेज़बान टीम एक भी टेस्ट जीतने में सफल नहीं रही है।
टीम के ओपनर इमरूल काइस ने मैच से पहले साफ़ कर दिया कि उनकी टीम बल्लेबाज़ों को मदद करने वाली पिच चाहती है। उनके मुताबिक बांग्लादेश अगर 400 रन बना लेती है तो टीम टेस्ट ड्रॉ करने में सफल रहेगी।
ज़ाहिर है ओपनर के बयान से ये साफ़ हो जाता है कि नंबर एक टीम की चुनौती से निपटने के लिए टीम की नज़र ड्रॉ पर है।
दूसरी ओर दक्षिण अफ़्रीका की नज़र वनडे में मिली हार का बदला लेने पर होगी। वनडे सीरीज़ से बाहर रहे डेल स्टेन की वापसी से टीम के हौसले बुलंद हैं। अफ़्रीकी कोच रसेल डॉमिंगो ने कहा कि उनकी टीम वनडे की हार भूलाकर टेस्ट मैच खेलने मैदान में उतरेगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बांग्लादेश बनाम दक्षिण अफ्रीका, टेस्ट सीरिज़, बांग्लादेश वन डे प्रदर्शन, बांग्लादेश टेस्ट रैंकिंग, Bangladesh Cricket Team, Bangladesh Vs South Africa, Test Series, Bangladesh ODI Performance, Bangladesh Test Ranking