विज्ञापन
This Article is From Aug 14, 2023

Wi vs Ind: भारत सीरीज हार गया, लेकिन टीम इंडिया को मिले ये 4 सबसे बड़े पॉजिटिव

West Indies vs India: रविवार को आखिरी और पांचवें टी20 मुकाबले में हार के साथ ही भारत सीरीज 3-2 से हार गया, लेकिन कुछ ऐसे पॉजिटिव हाथ लगे, जो World Cup 2023 में भारत के लिए खासे अहम हो सकते हैं

Wi vs Ind: भारत सीरीज हार गया, लेकिन टीम इंडिया को मिले ये 4 सबसे बड़े पॉजिटिव
World Cup 2023 के लिए कुलदीप यादव ने टीम को बड़ी उम्मीद दी है
नई दिल्ली:

विंडीज के खिलाफ रविवार को खत्म हुई पांच मैचों की टी20 सीरीज में भारत को 3-2 से हार का सामना करना पड़ा. मैच से पहले तमाम पंडित और पूर्व क्रिकेटर आसानी से भारत की जीत की भविष्यवाणी कर रहे थे, लेकिन पासा पलटा, तो सभी ने आलोचना रूपी तलवारें बाहर निकाल लीं. एक्सपर्ट्स तमाम खामियां गिनवा रहे हैं. World Cup 2023 के संदर्भ में बातें हो रही हैं, लेकिन यह भी सच है कि इस दौर में भारत को कुछ सबसे बड़े पॉजिटिव भी मिले हैं. चलिए विंडीज दौरे में World Cup 2023 के लिहाज से टीम इंडिया को हासिल 4 सबसे बड़े पॉजिटिव के बारे में जान लीजिए. 

SPECIAL STORIES:

यह बल्लेबाज बना World Cup में नंबर-4 का सबसे प्रबल दावेदार, "सुपर परफॉरमेंस ने पैदा किया अंतर

1. यशस्वी जायसवाल
इसमें कोई दो राय नहीं कि जायसवाल ने बता दिया है कि वह अगली पीढ़ी के स्टार नहीं, बल्कि सुपरस्टार बल्लेबाज हैं. दो संस्करणों में उन्होंने मिले मौकों को दबोच लिया है. और वह दिन दूर नहीं जब वनडे में भी वह खेलते और मौका भुनाते दिख जाएंगे. मतलब भविष्य के तीनों फॉर्मेटों के बल्लेबाज. पहले वह टेस्ट सीरीज में दोनों देशों में 2 टेस्ट में 266 रन के साथ सबसे सफल बल्लेबाज बनकर प्लेयर ऑफ द सरीज बने, तो फिर जायसवाल ने टी20 सीरीज के चौथे ममैच में आतिशी नाबद 84 रन से साबित कर दिया कि वह दौरे में भारत के पॉजिटिव नंबर -1 हैं

em212b8g

2. तिलक वर्मा
इस लेफ्टी बल्लेबाज ने अपने तेवर और बैटिंग से सभी की आंखें चौंधियां दीं. और सिर्फ पांच टी20 मैचों के बाद अब तिलक वर्मा World Cup 2023 के लिए नंबर चार क्रम के लिए एक बड़े दावेदार बन गए हैं. वर्मा ने 5 मैचों में 57.66 के औसत से 173 रन बनाए. आखिरी टी20 में तो वर्मा ने यह भी साबित कर दिया कि न वह केवल बॉलिंग कर सकते हैं, बल्कि विकेट भी चटका सकते हैं. निश्चित तौर पर उन्हें पॉजिटिव नंबर-2 कहा जा सकता है. अगर श्रेयस अय्यर को फिटनेस या फॉर्म नहीं मिली, तो कौन जानता है कि नंबर चार पर तिलक वर्मा World Cup 2023 में खेलते दिखाई पड़ें.

8ja2up8o

Photo Credit: Twitter

3. इशान किशन

विंडीज सीरीज से पहले यह सवाल बड़ा था कि World Cup 2023 के लिहाज से भारत का दूसरा विकेटकीपर कौन होगा. लेकिन वनडे सीरीज में तीन मैचों में तीन अर्द्धशतक जड़कर इशान ने न केवल इस सवाल को ही खत्म कर दिया बल्कि बहस अब यह होने लगी है कि किशन पहले विकेटकीपर क्यों नहीं हो सकते. वजह यह है कि बतौर ओपनर वह न केवल प्रबंधन को विकल्प देते हैं, बल्कि उनके लेफ्टी होने का फायदा भी टीम को मिलता है. इशान वनडे में 3 मैचों में 184 रन बनाकर दोनों टीमों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उनका औसत 61.33 का रहा और उनका प्रदर्शन भारत के लिए पॉजिटिव नंबर-3 रहा.

4. कुलदीप यादव

World Cup 2023 में भारत का पहला पसंदीदा कलाई का स्पिनर कौन होगा, यह अब चहल और कुलदीप में साफ बहुत हद तक हो गया है. कुलदीप के प्रदर्शन में खासी नियमितता रही. और उन्होंने दिखाया कि वह अगले साल विंडीज में खेले जाने वाले टी20 World Cup में भी बहुत काम के हैं. कुलदीप ने 4 मैचों में फेंके 16 ओवरों में 6 विकेट लिए. उनका इकॉनमी-रेट (प्रति ओवर औसत: 5.75) दोनों ही टीमों में सर्वश्रेष्ठ रहा. और World Cup 2023 के लिहाज से कुलदीप भारत के लिए एक और बड़ा पॉजिटिव रहे.

--- ये भी पढ़ें ---

* WI vs Ind 5th T20I: सोशल मीडिया ने अपने सबसे चहेते खिलाड़ी को "फिनिश्ड" करार दिया, सारे मौके गंवा दिए
* पाकिस्तान को मिलेगा 'युवराज सिंह', इंजमाम -उल -हक के बेटे की बल्लेबाजी में दिखी भारतीय पूर्व दिग्गज की झलक , Video

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: