भारतीय टीम राष्ट्रगान के दौरान
नई दिल्ली: जारी विंडीज सीरीज में भारतीय मैनेजमेंट खिलाड़ियों को फिर से पैर जमाने के मौके दे रहा है लेकिन शुरुआती दोनों टी20 मैचों में शीर्ष क्रम ने खासा निराश किया है न इशान चल रहे हैं और न ही शुभमन गिल, लेकिन सोशल मीडिया और फैंस के बीच सबसे ज्यादा चर्चाओं में रहने वाले संजू सैमसन ने बहुत ही ज्यादा निराश किया है. पहले टी20 मुकाबले में 12 रन बनाने वाले सैमसन इस पार नंबर पांच पर उतरे, तो सात ही रन बना सके. इसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस का बहुत ही जबर्दस्त अंदाज में गुस्सा फूटा. एक फैन ने तो यहां तक कह दिया कि बेहतर होगा कि आप संन्यास ही ले लें.