
पहली पारी में अपने न्यूनतम स्कोर 43 रन पर ढेर होने के बाद बांग्लादेश दूसरी पारी में भी 144 रन पर सिमट गया और उसे दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के तीसरे ही दिन मेजबान वेस्टइंडीज के हाथों पारी और 219 रन की करारी हार का सामना करना पड़ा. बांग्लादेश ने मैच के तीसरे दिन छह विकेट पर 62 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी पूरी टीम 144 रन आलआउट हो गई. वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 406 रन बनाए थे.
Bangladesh lost the first Test by innings and 219 runs. #BANvWI pic.twitter.com/GDS5KToCzM
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) July 6, 2018
बांग्लादेश के लिए उसकी दूसरी पारी में विकेटकीपर नुरूल हसन ने 74 गेंदों पर छह चौकों और दो छक्कों की बदौलत सर्वाधिक 64 रन बनाए. इसके अलावा रूबेल हुसैन ने 16 और महमुदूल्लाह ने 15 रन का योगदान दिया. मेहमान टीम के छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके.
Highlights of West Indies vs Bangladesh, First Test, Day 3.https://t.co/S1LYSkD1WH
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) July 7, 2018
यह भी पढ़ें: Ind vs Eng T20: एलेक्स हेल्स ने बनाए नाबाद 58 रन, इंग्लैंड 5 विकेट से जीता
मेजबान वेस्टइंडीज के लिए तेज गेंदबाज शैनन गेब्रियल ने दूसरी पारी में 77 रन देकर सर्वाधिक पांच विकेट लिए. कप्तान जैसन होल्डर ने तीन और मिग्यूएल कमिंस ने 16 रन पर दो विकेट चटकाए. मैच में पहली पारी में आठ रन पर पांच विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज केमार रोच को मैन आफ द मैच का पुरस्कार मिला.
Nurul Hasan and the Bangladesh lower order were stubborn but Windies raced to victory before lunch on day three, recording their biggest home Test win.#WIvBAN REPORThttps://t.co/AU08sUH6I7 pic.twitter.com/7rtLNEqb1O
— ICC (@ICC) July 6, 2018
VIDEO: कुछ दिन पहले ही दिल्ली स्थित तुसाद म्युजियम में विराट का पुतला लगाया गया था
विंडीज ने इस जीत के साथ ही रिकॉर्ड बना डाला. और यह उसकी अपने घर में दर्ज की गई सबसे बड़ी जीत रही.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं