WI vs BAN: विंडीज ने बांग्लादेश को 219 रनों से रौंदा, बना डाला 'यह रिकॉर्ड'

WI vs BAN: विंडीज ने बांग्लादेश को 219 रनों से रौंदा, बना डाला 'यह रिकॉर्ड'

मैच के दौरान निराश शाकिब-अल-हसन

खास बातें

  • दूसरी पारी में बांग्लादेश 144 रन पर आउट हुआ
  • पहली पारी में मात्र 43 पर ढेर हुई थी बांग्लादेशी टीम
  • केमार रोच बने मैन ऑफ द मैच
एंटिगा:

पहली पारी में अपने न्यूनतम स्कोर 43 रन पर ढेर होने के बाद बांग्लादेश दूसरी पारी में भी 144 रन पर सिमट गया और उसे दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के तीसरे ही दिन मेजबान वेस्टइंडीज के हाथों पारी और 219 रन की करारी हार का सामना करना पड़ा. बांग्लादेश ने मैच के तीसरे दिन छह विकेट पर 62 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी पूरी टीम 144 रन आलआउट हो गई. वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 406 रन बनाए थे. 

बांग्लादेश के लिए उसकी दूसरी पारी में विकेटकीपर नुरूल हसन ने 74 गेंदों पर छह चौकों और दो छक्कों की बदौलत सर्वाधिक 64 रन बनाए. इसके अलावा रूबेल हुसैन ने 16 और महमुदूल्लाह ने 15 रन का योगदान दिया. मेहमान टीम के छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके. 

यह भी पढ़ें: Ind vs Eng T20: एलेक्‍स हेल्‍स ने बनाए नाबाद 58 रन, इंग्‍लैंड 5 विकेट से जीता


मेजबान वेस्टइंडीज के लिए तेज गेंदबाज शैनन गेब्रियल ने दूसरी पारी में 77 रन देकर सर्वाधिक पांच विकेट लिए. कप्तान जैसन होल्डर ने तीन और मिग्यूएल कमिंस ने 16 रन पर दो विकेट चटकाए. मैच में पहली पारी में आठ रन पर पांच विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज केमार रोच को मैन आफ द मैच का पुरस्कार मिला. 


VIDEO: कुछ दिन पहले ही दिल्ली स्थित तुसाद म्युजियम में विराट का पुतला लगाया गया था

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

विंडीज ने इस जीत के साथ ही रिकॉर्ड बना डाला. और यह उसकी अपने घर में दर्ज की गई सबसे बड़ी जीत रही.