विज्ञापन
This Article is From Jan 14, 2022

क्यों मिली टीम इंडिया को हार, सुनील गावस्‍कर ने भारत की इस कमजोर 'रणनीति' पर सवाल उठाए

SA vs IND: तीसरे टेस्ट मैच में भारत को साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट से हरा दिया. इस हार के साथ ही भारतीय टीम सीरीज में 1-2 से हार गई. एक बार फिर भारत का साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने का सपना धरा का धरा रह गया

क्यों मिली टीम इंडिया को हार, सुनील गावस्‍कर ने भारत की इस कमजोर 'रणनीति' पर सवाल उठाए
सुनील गावस्कर ने भारत की रणनीति पर उठाएं सवाल
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सुनील गावस्कर ने बताया, कहां हुई गलती
तीसरे टेस्ट में साउथ अफ्रीकी टीम की जीत
भारत को मिली सीरीज में हार

SA vs IND: तीसरे टेस्ट मैच में भारत को साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट से हरा दिया. इस हार के साथ ही भारतीय टीम सीरीज में 1-2 से हार गई. एक बार फिर भारत का साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने का सपना धरा का धरा रह गया. भारत की हार में जहां बल्लेबाजों ने अहम भूमिका निभाई तो वहीं भारत की रनीनीति भी बेहद ही औसत रही. यही कारण रहा कि भारतीय टीम के गेंदबाज ज्यादा से ज्यादा विकेट साउथ अफ्रीकी पारी में नहीं निकाल  पाए. भारत के पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री के दौरान भारत की रणनीति पर सवाल खड़े कर दिए. कमेंट्री के दौरान गावस्कर ने कहा कि, भारत की रणनीति औसत रहा. ऐसा लग रहा है कि भारतीय टीम पहले ही हार मान चूकी है.  

SA vs IND: कोहली की DRS विवाद पर हुई आलोचना, अब कप्तान ने दिया जवाब, बोले, बाहर बैठे लोग बस ...'

दरअसल लंच के बाद कोहली ने शार्दुल और जसप्रीत बुमराह से गेंदबाज न कराकर अश्विन और उमेश यादव से गेंदबाजी कराई, इस रणनीति को देखकर गावस्कर ने कहा कि, 'यह मेरे लिए एक रहस्य था कि शार्दुल ठाकुर और जसप्रीत बुमराह लंच के बाद गेंदबाजी क्यों नहीं की, यह लगभग ऐसा था जैसे भारत ने तय कर लिया था कि वे इसे जीतने नहीं जा रहे हैं.'

इसके साथ-साथ भारत के इस पूर्व दिग्गज ने भारत की फील्डिंग पोजिशन को लेकर भी सवाल खड़े किए. गावस्कर ने कहा कि जब अश्विन गेंदबाजी कर रहे थे तो कोहली से ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ी को बाउंड्री की तरफ भेज दिया था. आपको बल्लेबाज को रन आसानी से नहीं देने होतेे हैं. आप चाहते हैं कि बल्लेबाज ब़ड़ा शॉट खेले और कोई गलती करे, यदि आप आसानी के साथ सिंगल देते रहेंगे तो बल्लेबाज पर दवाब खत्म होगा. भारत की रणनीति मैच जीतने वाली नहीं लगी.

SA vs IND: पुजारा ने पीटरसन का छोड़ा लड्डू कैच, देखकर कोहली और बुमराह हो गए खामोश- Video

हालांकि गावस्कर ने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों की भरपूर तारीफ की और कहा कि, उन्होंने भारत के गेंदबाजों के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की. यह लगातार दूसरी बार था जब उन्होंने चौथी पारी में 200 से अधिक के स्कोर का पीछा किए बिना कोई कसर नहीं छोड़ी.

ओलिम्पिक कांस्‍य पदक विजेता बॉक्‍सर लवलीना रैम्‍प पर कैटवॉक करती आईं नजर.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com