पर्थ में 'करो या मरो' के मुकाबले में यूं तो टीम इंडिया के सभी बल्लेबाज़ों ने मायूस किया, लेकिन सबसे ज़्यादा मायूसी और चिंता विराट कोहली के फॉर्म से हो रही है, क्योंकि किसी की समझ में नहीं आ रहा है कि टेस्ट सीरीज़ में अपने बल्ले से कई रिकॉर्ड बनाने वाले विराट को वन-डे में न जाने क्या हो गया है, क्योंकि वन-डे सीरीज़ के अब तक खेले चार मैचों में विराट कोहली के नाम सिर्फ 24 रन दर्ज हुए हैं, महज आठ की औसत से।
विराट कोहली के अचानक आउट ऑफ फॉर्म चले जाने की एक वजह उनके बल्लेबाज़ी क्रम से छेडछाड़ नज़र आ रही है। किसी भी बल्लेबाज़ को अगर पता ही न हो कि वह कहां बल्लेबाज़ी करने वाला है तो उसके लिए हालात आसान नहीं होते, लेकिन धोनी इसे टीम की ज़रूरत बता रहे हैं और अगर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की मानें तो टीम को कोहली की ज़रूरत नंबर चार पर ही ज़्यादा है।
धोनी कहते हैं कि विराट कोहली के नंबर चार पर बल्लेबाज़ी करने की एक वजह यह है कि अगर वह आखिरी ओवरों तक विकेट पर बने रहते हैं तो जब वह (धोनी) और रैना बल्लेबाज़ी करने आएंगे, तो खुलकर शॉट्स खेल सकते हैं। लेकिन ज़ाहिर है, कप्तान माही का यह दांव उल्टा पड़ रहा है और पूरी टीम पर इसका असर साफ़ नज़र आने लगा है। अब सवाल यह है कि आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2015 से पहले आखिर इतने प्रयोग क्यों हो रहे हैं...?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं