Ahmed Shehzad prediction on India next captain : पाकिस्तान के बल्लेबाज अहमद शहजाद ने भारत के अगले कप्तान को लेकर भविष्यवाणी (Ahmed Shehzad prediction) की है. अहमद शहजाद ने उस खिलाड़ी का नाम बताया है जो रोहित शर्मा के बाद भारत का अगला कप्तान बन सकता है. शहजाद ने नादिर अली के पॉडकास्ट में भारत के अगले कप्तान को लेकर भविष्यवाणी की है, अहमद शहजाद ने जिस खिलाड़ी का नाम लिया है उसने फैन्स को चौंका दिया है. पाकिस्तान के 'विराट कोहली' के नाम से मशहूर अहमद शहजाद ने जसप्रीत बुमराह को नहीं बल्कि यशस्वी जायसवाल को भारत का भविष्य का कप्तान करार दिया है.
अहमद शहजाद ने आगे कहा कि, "जायसवाल की जर्नी कमाल की रही है. मुंबई की सड़कों से आज वह ऑस्ट्रेलिया में अपनी बल्लेबाजी से तहलका मचा रहा है. जायसवाल आने वाले समय में कप्तानी कर सकता है मैं उसे एक ऐसे खिलाड़ी के तौर पर देख रहा हूं जो यकीनन भारत का अगला कप्तान बनने के योग्य है और वह बनेगा."
शहजाद ने ये भी कहा कि, "मैं समझता हूं कि उसने ऑस्ट्रेलिया में जो शतक लगाया था वह कमाल का था. काफी कम समय में ऑस्ट्रेलिया में जाकर शतक लगाना कोई छोटी बात नहीं है. इस खिलाड़ी का भविष्य उज्जवल है और वह भारत का अगला बड़ा खिलाड़ी है."वहीं, शहजाद ने माना है कि वनडे में रोहित के बाद भारत की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को मिलने वाली है.
इसके साथ-साथ शहजाद ने भारतीय टीम की भी तारीफ की और कहा कि, कैसे भारत की टीम ने ऑस्ट्रेलिया में जाकर वापसी की. वह कमाल का था. आप देखिए भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था. उस हार के बाद भारतीय टीम की ओर से ज्यादा बयानबाजी नहीं हुई थी. टीम ने रणनीति बनाई और ऑस्ट्रेलिया में जाकर अंजाम दिया. मैं भारतीय टीम को इस समय विश्व क्रिकेट का सबसे मजबूत टीम मानता हूं.
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: यशस्वी जायसवाल इतिहास रचने के करीब, विराट कोहली का महारिकॉर्ड तोड़ विश्व क्रिकेट में मचाएंगे खलबली
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं