विज्ञापन

IND vs AUS: यशस्वी जायसवाल इतिहास रचने के करीब, ऐसा कर तोड़ देंगे विराट कोहली का महारिकॉर्ड

Virat Kohli vs Yashasvi Jaiswal, 26 दिसंबर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेला जाएगा. भारत के युवा दिग्गज यशस्वी जायसवाल के पास इतिहास रचने का मौका होगा.

IND vs AUS: यशस्वी जायसवाल इतिहास रचने के करीब, ऐसा कर तोड़ देंगे विराट कोहली का महारिकॉर्ड
Australia vs India, 4th Test, Yashasvi Jaiswal

Yashasvi Jaiswal record, IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS, 4th Test match) के बीच सीराज का चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न में 26 दिसंबर से खेला जाएगा. इस समय सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. बता दें कि चौथे टेस्ट मैच के दौरान यशस्वी जायसवाल इतिहास रचने के करीब होंगे. जायसवाल के पास विराट कोहली का महारिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा. बता दें कि इस साल जायसवाल ने अबतक 14 टेस्ट में 1312 रन बनाए हैं जिसमें 3 शतक और 7 अर्धशतक शामिल है. अब जायसवाल यदि चौथे टेस्ट मैच में 11 रन बना पीने में सफल रहे तो कोहली से आगे निकल जाएंगे. टेस्ट के एक कैलेंडर ईयर में विराट कोहली ने साल 2018 में 1322 रन बनाए थे. उस दौरान कोहली ने 5 शतक और 5 अर्धशतक जमाने में सफलता हासिल की थी. 2013 में कोहली का औसत 55.08 का रहा था.

 विराट (Yashasvi Jaiswal vs Virat Kohli)  ने 54.33 की स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाने में सफलता हासिल की थी. अब यदि 11 रन जायसवाल बना पाते हैं तो फिर कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में कोहली से आगे निकल जाएंगे. 11 रन बनाते ही जायसवाल के नाम इस साल 1323 रन हो जाएगा.

बता दें कि सीरीज का चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला जाएगा. मेलबर्न में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अबतक कुल 14 टेस्ट मैच हुए हैं जिसमें भारत को 8 मैचों में जीत और ऑस्ट्रेलिया को 4 मैचों जीत मिली है. वहीं, दो टेस्ट मैच ड्रा रहे हैं. 

टेस्ट क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज ( India players with the most Test runs in a calendar year)

बल्लेबाजसालमैचपारीशतकऔसतरन
सचिन तेंदुलकर20101423778.1015,62
सहवाग20081427356.2314,62
सहवाग20101425561.8214,22
सुनील गावस्कर19791726454.1114,07
तेंदुलकर 20021626456.6813,92
गुंडप्पा विश्वनाथ19791726557.8313,88
राहुल द्रविड200216 26  559.0013,57
विराट कोहली20181324554.3313,22
जायसवाल20241427 3 52.48 13,12

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com