
- रॉकी फ्लिंटॉफ इंग्लैंड के अंडर-19 क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं, जो भारत के खिलाफ खेल रहे हैं.
- उन्होंने भारतीय अंडर-19 के खिलाफ चार मैचों में 218 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल हैं.
- रॉकी फ्लिंटॉफ, पूर्व क्रिकेटर एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बेटे हैं, जिनका जन्म 7 अप्रैल 2008 को हुआ.
- वह दाहिने हाथ से बल्लेबाजी और मध्यम गति की गेंदबाजी करते हैं.
Who Is Rocky Flintoff? मौजूदा समय में देश की मुख्य पुरुष क्रिकेट टीम के साथ अंडर-19 के युवा सितारे भी इंग्लैंड में हैं. यहां भारतीय धुरंधरों का जमकर कहर देखने को मिल रहा है. विपक्षी टीम के कई खिलाड़ी भी भारतीय टीम के सामने चुनौती पेश कर रहे हैं. इसमें एक खास नाम रॉकी फ्लिंटॉफ का है. रॉकी इंग्लैंड के मुख्य पुरुष टीम का हिस्सा नहीं, बल्कि अंडर-19 की तरफ से जलवा बिखेर रहे हैं. खबर लिखे जाने तक उन्होंने भारतीय अंडर-19 के खिलाफ चार मुकाबलों में हिस्सा लिए है. इस बीच उनके बल्ले से एक शतक और एक अर्धशतक के साथ कुल 218 रन निकले हैं. जिसके बाद हर कोई उनके बारे में जानना चाहता है. अगर आप भी युवा खिलाड़ी के बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं, तो आपकी उत्सुकता का जवाब हम लेकर आए हैं.
एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बेटे हैं रॉकी फ्लिंटॉफ
आपको जानकर हैरानी होगी रॉकी फ्लिंटॉफ इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बेटे हैं. उनका जन्म सात अप्रैल साल 2008 में हुआ था. मौजूदा समय में वह 17 साल और 90 दिन के हैं. रॉकी दाहिने हाथ से बल्लेबाजी एवं दाहिने हाथ से ही मध्यम गति की तेज गेंदबाजी करते हैं.
इंग्लैंड ए और लंकाशायर 2nd XI की तरफ से शिरकत करते हैं रॉकी
मौजूदा समय में रॉकी फ्लिंटॉफ घेरलू क्रिकेट में दो टीमों की तरफ से शिरकत करते हैं. ये दोनों टीमें इंग्लैंड ए के साथ-साथ लंकाशायर 2nd XI की टीम है. घरेलू क्रिकेट में उन्होंने खबर लिखे जाने तक पांच फर्स्ट क्लास एवं सात लिस्ट ए मुकाबलों में हिस्सा लिया है.
इस बीच उनके बल्ले से फर्स्ट क्लास क्रिकेट की नौ पारियों में 15.22 की औसत से 137 और लिस्ट ए की सात पारियों में 23.85 की औसत से 167 रन निकले हैं. गेंदबाजी में जलवा बिखरने का उन्हें मौका नहीं मिला है.
यह भी पढ़ें- सचिन, विराट, रोहित या सुनील गावस्कर नहीं, इस भारतीय क्रिकेटर से वैभव सूर्यवंशी को मिलती है प्रेरणा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं