
Greatest Yorker bowler of All Time: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली (Brett Lee on Greatest Yorker bowler of All Time) जो खुद एक.यॉर्कर स्पेशलिस्ट गेंदबाज थे. उन्होंने उस गेंदबाज के बारे में बात की है जिसे वो अबतक का सबसे खतरनाक यॉर्कर गेंदबाज मानते हैं. बता दें कि ब्रेट ली ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 76 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान 310 विकेट लेने में सफल रहे हैं. वहीं, वनडे में ली के नाम 380 विकेट दर्ज है. इसके अलावा ली ने 25 T20I मैच में 28 विकेट अपने नाम करने में सफलता हासिल की है. ब्रेट ली अपने करियर में तेज गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते रहे हैं. ली अपनी तेज गेंदबाजी के अलावा अपनी सटीक यॉर्कर से बल्लेबाज को बोल्ड करने में माहिर थे. ऐसे में जब उनसे पूछा गया कि अबतक दुनिया का सबसे खतरनाक यॉर्कर गेंदबाज ऑल टाइम कौन है तो उन्होंने अपना नाम नहीं लिया.
शोएब तेज गेंदबाजी के साथ-साथ अपनी खतरनाक य़ॉर्कर के लिए भी जाने जाते हैं. उन्होंने अपने करियर में कई खतरनाक यॉर्कर गेंद फेंकी लेकिन सबसे ज्यादा प्रशंसा उन्हें साल 1999 में सचिन और द्रविड़ को बोल्ड करने के लिए मिली थी. साल 1999 कोलकाता टेस्ट में सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ को लगातार दो खतरनाक यॉर्कर पर बोल्ड कर अख्तर ने विश्व क्रिकेट में तहलका मचा दिया था. अख्तर खुद इन दो गेंदों को अपने करियर का सबसे बेस्ट गेंद मानते हैं.
ये भी पढ़ें- रिकी पोंटिंग की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, इन दो टीमों के बीच होगा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं