विज्ञापन
This Article is From May 31, 2015

टीम इंडिया को कब मिलेगा कोच, कौन बनेगा डायरेक्टर?

टीम इंडिया को कब मिलेगा कोच, कौन बनेगा डायरेक्टर?
नई दिल्ली: टीम इंडिया के कोच का पद पिछले दो महीने से खाली है। इन दो महीनों में आईपीएल बीत गया, लेकिन टीम का कोच कौन होगा, इसको लेकर अभी तक कोई आखिरी फैसला नहीं लिया गया है।

बोर्ड में सत्ता भी बदल चुकी है, कम से कम कागज़ पर तो ऐसा ही नज़र आता है, लेकिन टीम की बागडोर कौन संभालेगा इसको लेकर रस्साकशी अब भी जारी है।

भारतीय क्रिकेट का नया पावर सेंटर कोलकाता बन गया है। वहां पर बैठकों का दौर भी हुआ, लेकिन निकल कर कुछ नहीं आया। टुकड़ों में छनकर जो खबरें आ रही हैं, उससे कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सौरव गांगुली टीम के नए डायरेक्टर हो सकते हैं, लेकिन गांगुली ने शर्त रखी है कि उन्हें कम से कम 2 साल के लिए ये ज़िम्मेदारी दी जाए। कुछ ऐसे ही करार की मांग मौजूदा डायरेक्टर रवि शास्त्री भी कर रहे हैं।

गांगुली के डायरेक्टर बनने की सूरत में बोर्ड कोच के पद पर किसी को ना चुनकर 2-3 असिस्टेंट कोच के साथ ही काम चलाएगा। इसके अलावा बोर्ड हाई परफॉरमेंस पैनल बनाना चाहता है, ताकि सारी ताकत डायरेक्टर के पास ना रहे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस पैनल का काम बोर्ड को सलाह देने और टीम की देखरेख का होगा। इस पैनल के लिए सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण को कंस्लटेंट बनने की पेशकेश की गई है।

असिस्टेंट कोच के तौर पर प्रवीण आमरे का नाम भी सामने आ रहा है। लेकिन ये सब अटकलें हैं। हालाकि बोर्ड का कहना है कि जल्द ही इस बारे में किसी निर्णय पर अधिकारी पहुंच जाएंगे। सौरव गांगुली पूछे जाने पर कहते हैं, "मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। कोई निर्णय नहीं लिया गया है। जब होगा तब देखा जाएगा। फ़िलहाल ये सवाल मत पूछिए।"

बोर्ड के सचिव अनुराग ठाकुर के अनुसार, "भारतीय क्रिकेट में सौरव का योगदान अहम है। वो एक महान क्रिकेटर हैं। अभी इंतज़ार कीजिए। जो भी निर्णय लिया जाएगा वो भारतीय क्रिकेट की भलाई में होगा। मीडिया में सौरव को लेकर तमाम अटकलें लगाई जा रही हैं। हमें कुछ वक्त दीजिए।" बोर्ड के इस 'खेल' से क्या निकलेगा उसका तो अभी तक पता नहीं, लेकिन इससे खिलाड़ी और खेल का नुकसान ज़रूर हो सकता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतीय क्रिकेट टीम, टीम इंडिया, सौरव गांगुली, टीम इंडिया कोच, रवि शास्त्री, टीम इंडिया का बांग्लादेश दौरा, बीसीसीआई, Team India, Indian Cricket Team, Team India Coach, Sourav Ganguly, Ravi Shastri