
सचिन तेंदुलकर की नाबाद 200 रन की पारी में 25 चौके, तीन छक्के शामिल थे (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ग्वालियर वनडे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाए थे नाबाद 200
उनसे पहले किसी बल्लेबाज ने वनडे में नहीं बनाया था दोहरा शतक
सचिन के बाद चार बल्लेबाजों ने वनडे में दोहरे शतक लगाए हैं
उनसे पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी बल्लेबाज ने वनडे में 200 रन के जादुई आंकड़े को नहीं छुआ था. सचिन के इस कमाल ने विश्व क्रिकेट के दूसरे बल्लेबाजों में भी जोश भरा था और आज उनके सहित दुनिया के पांच बल्लेबाज इस उपलब्धि को हासिल कर चुके हैं. भारत के रोहित शर्मा (दो बार) और वीरेंद्र सहवाग के अलावा वेस्टइंडीज के क्रिस गेल, न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल ने भी वनडे में दोहरे शतक लगाए हैं. सचिन ने पहले वनडे में सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड जिम्बाब्वे के चाल्र्स कोवेंट्री के नाम पर था जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 2009 में 194* रन बनाए थे. पाकिस्तान के सईद अनवर ने भी भारत के खिलाफ चेन्नई में वर्ष 1997 में 194 रन की ही पारी खेली थी.
24 फरवरी 2010 को ग्वालियर (मध्यप्रदेश) के कैप्टन रूपसिंह स्टेडियम में खेले गए तीन मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर्स में तीन विकेट खोकर 401 रन का विशाल स्कोर बनाया था. मैच में तेंदुलकर ने 147 गेंदों का सामना करते हुए 25 चौके और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 200 रन बनाए थे. सचिन के अलावा मैच में दिनेश कार्तिक ने 79, यूसुफ पठान ने 36 और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने नाबाद 68 रन का योगदान दिया था. जवाब में खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम शुरुआत से ही एक के बाद एक झटके झेलती रही. एबी डिविलियर्स के नाबाद 114 रनों के बावजूद पूरी टीम 42.5 ओवर्स में 242 रन बनाकर आउट हो गई थी. भारत के लिए एस. श्रीसंत ने सर्वाधिक तीन और रवींद्र जडेजा तथा यूसुफ पठान ने दो-दो विकेट हासिल किए थे. सचिन की इस यादगार पारी की बदौलत टीम इंडिया ने मैच में 153 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सचिन तेंदुलकर, वनडे क्रिकेट, दोहरा शतक, दक्षिण अफ्रीका, Sachin Tendulkar, Double Century, South Africa, ग्वालियर, Gwalior