विज्ञापन
This Article is From Apr 22, 2022

जब सचिन ने ठुकराए दो बड़ी तंबाकू और शराब कंपनी के कॉन्ट्रैक्ट, मास्टर ब्लास्टर ने वजह भी बतायी थी

भारत के सुपर सितारों के बीच सचिन तेंदुलकर ऐसे सुपर स्टार रहे, जिन्होंने कभी तंबाकी का एड नहीं किया. सचिन को भी एक बार बहुत ही मोटी रकम ऑफर हुयी ती, लेकिन यह  रकम भी सचिन की इच्छाशक्ति को नहीं पिघला सकी. 

जब सचिन ने ठुकराए दो बड़ी तंबाकू और शराब कंपनी के कॉन्ट्रैक्ट, मास्टर ब्लास्टर ने वजह भी बतायी थी
सचिन तेंदुलकर ने कभी पैसे के लिए अपने आदर्शों से समझौता नहीं किया
नई दिल्ली:

हाल ही में बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार को एक तंबाकू निर्माता कंपनी के लिए विज्ञापन करना इतना महंगा पड़ा कि न केवल उन्होंने माफी मांगी, बल्कि अनुबंध से मिलने वाली रकम को भी समाज हित में लगाने का ऐलान किया, लेकिन नुकसान तो उन्हें हो ही चुका है, लेकिन भारत के सुपर सितारों के बीच सचिन तेंदुलकर ऐसे सुपर स्टार रहे, जिन्होंने कभी तंबाकी का एड नहीं किया. सचिन को भी एक बार बहुत ही मोटी रकम ऑफर हुयी ती, लेकिन यह  रकम भी सचिन की इच्छाशक्ति को नहीं पिघला सकी. 

यह भी पढ़ें:  रिकी पोंटिंग के परिवार का सदस्य निकला कोविड पॉजिटिव और दिल्ली हेड कोच....

यह साल 1996 में भारत में हुआ विश्व कप था, जब सचिन ने बल्ले पर बिना किसी कंपनी के लोगो के बिना खेलने का फैसला लिया, लेकिन टीम में उनके कई ऐसे साथी खिलाड़ी ते, जिन्होंने अपने बैट पर तंबाकी कंपनी का लोगो लगाकर खेले. लेकिन सचिन पूरा विश्व कप बिना लोगो के ही खेले. उस समय विश्व कप की मुख्य प्रायोजक कंपनी विल्स थी, जिसका उस दौर में बहुत ही ज्यादा नाम था. यहां  तक कि भारत की घरेलू वनडे ट्रॉफी (अब विजय हजारे) भी विल्स ट्रॉफी के नाम पर आयोजित होती थी. 

सचिन ने प्रस्ताव सिर्फ 1996 में ही नहीं ठुकराया. इस घटना के लगभग 14 साल बाद यूबी ग्रुप ने  सचिन को उनके उत्पादों का प्रचार करने के लिए 20 करोड़ रुपये की डील का ऑफर दिया था, लेकिन सचिन ने इसे ठुकरा दिया. इसके बाद महाराष्ट्र सरकार ने सार्वजनिक रूप से सचिन की प्रशंसा की थी.  तब के सामाजिक न्याय मंत्री शिवाजीराव मोघे ने सचिन के फैसले के लिए उन्हें पत्र लिखते हुए महान बल्लेबाज की तारीफ की थी. 

यह भी पढ़ें:  केवल राजस्थान ने अभी तक इस फॉरमूले को बतायी धता, बाकी टीमों से उलट चल रहे रॉयल्स

यहां तक कि बाद में जब कई क्रिकेटर यूबी कंपनी के "ओ-ला-ला-ला-ले-ओ" अभियान से जुड़े थे, तो तब भी सचिन ने इस कैंपेन से पूरी तरह दूरी बना ली थी. और कारण यह था कि कंपनी का मुख्य उत्पाद शराब था. सचिन ने अपने कई इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया था कि  उनके पिता नहीं चाहते थे कि मैं शराब या सिगरेट से जुड़ी किसी कंपनी का प्रचार करूं. और  सचिन तेंदुलकर आज तक पिता की इच्छा का अनुसरण कर रहे हैं, जिससे देश के बाकी युवा क्रिकेटर और बाकी लोग सीख ले सकते हैं. 

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com