इसमें कोई दो राय नहीं कि जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में राजस्थानियों ने इस बार गजब का हल्ला बोला है. अभी तक इस टीम ने आक्रामक खेल दिखाया है. खासतौर पर उसके ओपनर जोस बटलर ने बाकी टीमों के गेंदबाजों में दहशत भर दी है. वहीं, एक पहलू यह भी है कि जहां बाकी टीमें एक अलग ही चाल चल रही हैं, तो राजस्थान अपनी ही चाल चल रहा है.और यह इकलौती टीम है, जिसे "अपनी ही चाल" से कामयाबी मिली है. और अब जब आज राजस्थानी दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ने जा रहे हैं, तो फिर से पंडितों की नजरें इस पर लगी है.
यह भी पढ़ें: पठान के "न समझ में आने वाले" कमेंट पर अमित मिश्रा का "संवैधानिक जवाब" हुआ वायरल, फैंस बोले कि...
इससे पहले कि आप राजस्थान की चाल को लेकर और कन्फ्यूज हों, हम बताते हैं कि आखिर माजरा क्या है. बात यह है कि अभी तक मैचों में दूसरी पाली में बैटिंग करने वाली टीमों के हिस्से में ज्यादातर जीत आयी हैं. और 18 मैचों में से 14 मुकाबले उन टीमों ने जीते हैं, जिसने दूसरी पाली में बल्लेबाजी की है. बस यहां राजस्थान अपवाद है.
राजस्थान को सभी चार जीतें उन मैचों में मिली हैं, जिसमें उसने पहले बल्लेबाजी की है. इन जीतों में बटलर और हेटमायर का खासा योगदान रह है. इन दोनों की बल्लेबाजी के बूते राजस्थान एक मजबूत स्कोर खड़ा करने में सफल रहा. चार में से दो जीतों में तो बटलर ने दो शतक ही जड़ दिए और अपने स्कोर को भी 75.00 के औसत से 375 पहुंचा दिया, जबकि उनक स्ट्राइक-रेट 156.90 का है.
यह भी पढ़ें: पठान के "न समझ में आने वाले" कमेंट पर अमित मिश्रा का "संवैधानिक जवाब" हुआ वायरल, फैंस बोले कि...
अगर बटलर ने शीर्ष क्रम पर पावर दिखायी है, तो हेटमायर ने सुनिश्चित किया राजस्थान को अच्छा स्कोर मिले. जिन खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट में अभी तक कम से कम दो सौ रन बनाए हैं, उनमें हेटमायर का स्ट्रा-रेट 179.83 का रहा है. यह तीसर सबसे ज्यादा स्ट्रा. रेट है. वहीं, इन दोनों ने मिलकर राजस्थान के लिए अभी तक 57 प्रतिशत से ज्यादा रन बनाए हैं. और अब जबकि अब एक और मुकाबला होने जा रहा है, तो आज फिर देखना होगा कि राजस्थान पहले बैटिंग करे अपने ही चाल की सफलता को बरकरार रख पाते हैं य नहीं. और नजरें बटलर और हेटमायर पर तो होंगी ही.
IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं