विज्ञापन
This Article is From Jun 20, 2015

युवराज और हेजल कीच के बीच क्या चल रहा है?

युवराज और हेजल कीच के बीच क्या चल रहा है?
नई दिल्ली: बॉलीवुड फ़िल्मों में अगर आपकी दिलचस्पी है, तो आप हेजल कीच के नाम से ज़रूर वाकिफ़ होंगे। सलमान ख़ान के साथ फ़िल्म 'बॉ़डीगॉर्ड' में काम कर चुकी हेजल आजकल सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं।

इस दफ़ा वो अपनी किसी फ़िल्म के प्रचार की वजह से नहीं, बल्कि क्रिकेटर युवराज सिंह के साथ नाम जोड़े जाने की वजह से चर्चा में हैं। वैसे युवी का किसी बॉलीवुड स्टार के साथ नाम जुड़ना नई बात नहीं है।

ख़बरों के मुताबिक युवी और हेजल पिछले कुछ महीनों से डेट कर रहे हैं। दोनों की मुलाक़ात अब दोस्ती से एक कदम आगे बढ़ गई है और दोनों एक-दूसरे के साथ काफ़ी समय बिता रहे हैं। हालांकि आईपीएल से पहले युवी अपना ज़्यादातर समय मुंबई में बिताया करते थे। उस वक़्त उनके और अभिनेत्री आसिन के बीच भी अफ़ेयर की ख़बर फैली थी, जिस पर दोनों ने कोई टिप्पणी नहीं की थी।

इससे पहले भी युवी का बॉलीवुड अभिनेत्रियों से अफ़ेयर की ख़बरें आती रही हैं। किम शर्मा के साथ उनका नाम काफ़ी लंबे समय तक जुड़ा रहा। किम से ब्रेकअप होने के बाद दीपिका पादुकोण, नेहा धूपिया और किंग्स XI पंजाब की प्रोमोटर प्रीति ज़िंटा से भी युवी के रिश्ते को लेकर खबरें उड़ी थीं। प्रीति ने युवी के साथ अफ़ेयर पर कहा था कि उन्होंने युवी को कभी डेट नहीं किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
युवराज सिंह, हेजल कीच, युवराज सिंह का प्रेम संबंध, Yuvraj Singh, Hazel Keech