राजीव शुक्ला ने कहा, लखनऊ में इंटरनेशनल मैच कराने की तैयारी कर ली गई है (फाइल फोटो)
लखनऊ:
उत्तर प्रदेश में कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम के बाद अब क्रिकेट का अगला केंद्र लखनऊ होगा. आर्इपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला का कहना है कि प्रदेश में अगला कोई भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच यहां इकाना स्टेडियम में ही होगा. इकाना स्टेडियम के प्रबंध निदेशक उदय सिन्हा के मुताबिक स्टेडियम पूरी तरह से तैयार है और अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट मैच कराने की सारी तैयारियां स्टेडियम में कर ली गई हैं. शुक्ला ने विशेष बातचीत में कहा, ' ग्रीन पार्क के वनडे मैच के बाद उत्तर प्रदेश में अब अगला कोई भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच होगा तो वह लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होगा. इकाना स्टेडियम में किसी भी अंतरराष्ट्रीय मैच कराने की पूरी तैयारी कर ली गई है और अभी हाल ही में दलीप ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी के मैचो के सफल आयोजन के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच का आयोजन मिलना लगभग तय है. '
यह भी पढ़ें: भारत-न्यूज़ीलैंड वनडे सीरीज़ के पांच हीरो यह पूछने पर कि क्या अब कानपुर के ग्रीन पार्क में मैच नही होंगे, शुक्ला ने कहा , ' उत्तर प्रदेश का सबसे पुराना और ऐतिहासिक स्टेडियम ग्रीन पार्क है. यहां तो मैच होते ही रहेंगे लेकिन हमारा प्रयास है कि कानपुर में टेस्ट क्रिकेट मैच हो और एक दिवसीय मैच लखनऊ के इकाना में हो. कानपुर से क्रिकेट को कोई जुदा नही कर सकता है लेकिन हमारा सोचना है कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को भी अब क्रिकेट के एक नये केंद्र के रूप में विकसित किया जाए.'
वीडियो: पुजारा बोले, धोनी और विराट दोनों में जीत की भूख
शुक्ला से पूछा गया कि क्या आने वाले सत्र में आर्इपीएल के मैच लखनऊ में होंगे तो इस पर उन्होंने कहा कि आईपीएल मैच फ्रेंचाइजी टीम के मालिको के मूड पर निर्भर होते है अगर वह कानपुर में आईपीएल मैच कराना चाहेंगे तो कानपुर में मैच कराये जाएंगे.अगर वह लखनऊ में मैच कराना चाहेंगे तो इकाना स्टेडियम में कराए जाएंगे. वैसे यूपी क्रिकेट संघ के सूत्रों के मुताबिक आईपीएल की कई फ्रेंचाइजी ने लखनऊ में अपने आईपीएल मैच कराने में दिलचस्पी दिखाई है क्योंकि लखनऊ में अमौसी हवाई अड्डा अंतरराष्ट्रीय स्तर का है. दूसरे लखनऊ में आधा दर्जन से अधिक फाइव स्टार होटल है जबकि कानपुर में केवल एक है. इसीलिए पिछले आईपीएल में कुछ टीमों को पहले लखनऊ में रूकना पड़ा था और बाद में वे कानपुर गई थी.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
यह भी पढ़ें: भारत-न्यूज़ीलैंड वनडे सीरीज़ के पांच हीरो
वीडियो: पुजारा बोले, धोनी और विराट दोनों में जीत की भूख
शुक्ला से पूछा गया कि क्या आने वाले सत्र में आर्इपीएल के मैच लखनऊ में होंगे तो इस पर उन्होंने कहा कि आईपीएल मैच फ्रेंचाइजी टीम के मालिको के मूड पर निर्भर होते है अगर वह कानपुर में आईपीएल मैच कराना चाहेंगे तो कानपुर में मैच कराये जाएंगे.अगर वह लखनऊ में मैच कराना चाहेंगे तो इकाना स्टेडियम में कराए जाएंगे. वैसे यूपी क्रिकेट संघ के सूत्रों के मुताबिक आईपीएल की कई फ्रेंचाइजी ने लखनऊ में अपने आईपीएल मैच कराने में दिलचस्पी दिखाई है क्योंकि लखनऊ में अमौसी हवाई अड्डा अंतरराष्ट्रीय स्तर का है. दूसरे लखनऊ में आधा दर्जन से अधिक फाइव स्टार होटल है जबकि कानपुर में केवल एक है. इसीलिए पिछले आईपीएल में कुछ टीमों को पहले लखनऊ में रूकना पड़ा था और बाद में वे कानपुर गई थी.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं