
राजीव शुक्ला ने कहा, लखनऊ में इंटरनेशनल मैच कराने की तैयारी कर ली गई है (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कहा, लखनऊ स्टेडियम में इंटरनेशनल मैच की पूरी तैयारी
हाल ही में यहां दलीप और रणजी मैचों का आयोजन हुआ
लखनऊ को हम नए केंद्र के रूप में विकसित करना चाहते हैं
यह भी पढ़ें: भारत-न्यूज़ीलैंड वनडे सीरीज़ के पांच हीरो
वीडियो: पुजारा बोले, धोनी और विराट दोनों में जीत की भूख
शुक्ला से पूछा गया कि क्या आने वाले सत्र में आर्इपीएल के मैच लखनऊ में होंगे तो इस पर उन्होंने कहा कि आईपीएल मैच फ्रेंचाइजी टीम के मालिको के मूड पर निर्भर होते है अगर वह कानपुर में आईपीएल मैच कराना चाहेंगे तो कानपुर में मैच कराये जाएंगे.अगर वह लखनऊ में मैच कराना चाहेंगे तो इकाना स्टेडियम में कराए जाएंगे. वैसे यूपी क्रिकेट संघ के सूत्रों के मुताबिक आईपीएल की कई फ्रेंचाइजी ने लखनऊ में अपने आईपीएल मैच कराने में दिलचस्पी दिखाई है क्योंकि लखनऊ में अमौसी हवाई अड्डा अंतरराष्ट्रीय स्तर का है. दूसरे लखनऊ में आधा दर्जन से अधिक फाइव स्टार होटल है जबकि कानपुर में केवल एक है. इसीलिए पिछले आईपीएल में कुछ टीमों को पहले लखनऊ में रूकना पड़ा था और बाद में वे कानपुर गई थी.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं