
मशरफे मुर्तजा ने माना कि उनकी टीम को मानसिक रूप से और मजबूत होने की जरूरत है (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कहा, हमें मानसिक रूप से और मजबूत होने की जरूरत
सेट बल्लेबाजों के आउट होने से हमें नुकसान हुआ
बांग्लादेश के कप्तान ने कहा, हार से हमें सीख लेनी होगी
बांग्लादेश की टीम पूरे 50 ओवर खेलने के बाद सात विकेट खोकर 264 रन ही बना पाई. भारत ने इस लक्ष्य को रोहित शर्मा की नाबाद 123 रनों और कप्तान विराट कोहली की नाबाद 96 रनों की पारी के दम पर 40.1 ओवर में ही हासिल कर लिया. मैच के बाद बांग्लादेश के कप्तान मुर्तजा ने कहा, "हमारे सेट बल्लेबाज आउट होने से हम 300 रन या इससे अधिक के स्कोर तक नहीं पहुंच पाए. वैसे, उन्होंने कहा कि हम मजबूती के साथ वापसी करेंगे. हमारी टीम को हार से सीख लेने की जरूरत है.योग्यता के हिसाब से हम सही हैं लेकिन हमें मानसिक रूप से और मजबूत होना होगा."
भारतीय टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था. बांग्लादेश ने अपने दो विकेट 31 रनों पर ही गंवा दिए थे. यहां से तमीम इकबाल (70) और मुशफिकुर रहीम (61) ने टीम को संभालते हुए तीसरे विकेट के लिए 123 रनों की साझेदारी की थी. इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होते ही बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही बांग्लादेश लड़खड़ा गई और वह 264 के स्कोर पर ही सीमित रह गई. बांग्लादेश टीम का यह स्कोर भारतीय टीम के आगे खास चुनौती साबित नहीं हो पाया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं