
क्रिकेटप्रेमियों को विराट के क्रिकेट के सफर की दास्तान इस किताब में पढने को मिलेगी
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
किताब का नाम है विनिंग लाइक विराट : थिंक एंड सक्सीड लाइक कोहली
क्रिकेटप्रेमी विराट के स्वर्णिम सफर की दास्तान इस किताब में पढ़ पाएंगे
इस किताब में विराट कोहली की कई खासियतों का ज़िक्र किया गया है

‘विनिंग लाइक विराट : थिंक एंड सक्सीड लाइक कोहली’ नामक इस किताब को अभिरूप भट्टाचार्य ने लिखा है और इसमें उन्होंने कोहली के लगातार अच्छे फार्म के राज खोलते हुए जीवन के प्रति उनके फलसफे को बताया है. उन्होंने किताब में लिखा ,"यदि हम विराट एक क्रिकेटर और इंसान के जीवन पर फोकस करें तो उनकी नेतृत्व क्षमता, दबाव में संयम बनाये रखने के कौशल और निर्भीक रवैये के बारे में पता चलता है." उन्होंने कहा ," मीडिया से बातचीत में उनकी परिपक्वता और मैदान पर प्रबंधन कौशल से कोई शक नहीं रह जाता कि विराट को सफलता सिर्फ किस्मत के दम पर नहीं मिली बल्कि इसके पीछे उनकी कड़ी मेहनत और कभी हार ना मानने का जुझारूपन भी है."
इस किताब में विराट कोहली कई खासियतों का ज़िक्र किया गया है. भट्टाचार्य ने लिखा है की विराट खेल के भीतर और खेल के बाहर अपने करीबी रिश्तों को बेहद सहजता से सँभालते हैं. विराट एक 'फैमिली मैन' हैं जो बेहद व्यस्त शेड्यूल के बावजूद अपनी माँ, भाई और बहन को पूरा समय देते हैं. साथ ही विराट अपने पहले कोच राजकुमार शर्मा से आज भी उतना ही करीब हैं जितना तब थे जब वो क्रिकेट के गुर सीख रहे थे. इस किताब में विराट के कड़े फिटनेस कार्यक्रम का भी विस्तृत अध्ययन किया गया है जिसने दिल्ली के एक गोल-मटोल लड़के को दुनिया का सबसे फिट क्रिकेटर बना दिया.
(न्यूज़ एजेंसी भाषा से भी इनपुट)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
विराट कोहली, क्रिकेट, विनिंग लाइक विराट : थिंक एंड सक्सीड लाइक कोहली, किताब, भारतीय कप्तान विराट कोहली, अभिरूप भट्टाचार्य