विज्ञापन
This Article is From May 21, 2015

विराट के रवैये से नाराज बिशन सिंह बेदी ने आखिर क्या दे डाली इस खिलाड़ी को सलाह?

विराट के रवैये से नाराज बिशन सिंह बेदी ने आखिर क्या दे डाली इस खिलाड़ी को सलाह?
पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी बिशन सिंह बेदी की फाइल फोटो
नई दिल्ली: भारत के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी का मानना है कि तुनकमिजाज टेस्ट कप्तान विराट कोहली को मार्गदर्शन देने के लिए बीसीसीआई को एक ‘दमदार कोच’ की नियुक्ति करनी चाहिए।

बेदी ने कहा, मेरा मानना है कि विराट को अच्छे कोच की जरूरत है, जो उसे मार्गदर्शन दे सके। ऐसा कोच जो उसके मिजाज को काबू में रख सके। कोहली काफी जज्बाती है और उसे अपने इस स्वभाव को बदलना होगा। क्रिकेट कोई कबड्डी या खो-खो नहीं है। यदि आपको लंबे समय तक खेलना है तो आपको अपने मिजाज पर काबू रखना होगा।'

उन्होंने कहा कि कोहली के ‘आक्रामक रवैये’ को लेकर मीडिया के एक हलके द्वारा प्रशंसा किए जाने से भी वह खुश नहीं हैं। उन्होंने कहा, 'मीडिया ने उसकी यह छवि बनाई है और मीडिया उसे खत्म भी कर देगा। उसे सावधान रहना होगा। उसकी हर हरकत पर लगातार नजर रखी जा रही है। वह चम्मच दाहिने या बायें हाथ में पकड़ता है, इस पर भी लोगों की नजरें होंगी।'

यह पूछने पर कि क्या ऐसी दमदार शख्सियत हैं जो कोहली के आक्रामक रवैये को काबू कर सके, इस पर बेदी ने कोई सीधा जवाब नहीं दिया। बेदी ने कहा, 'जिस तरीके से रवि शास्त्री और सौरव गांगुली का कोहली के प्रति नजरिया होगा, वह सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के नजरिये से एकदम अलग होगा।'

यह पूछने पर कि क्या कोहली फोकस नहीं कर पा रहे हैं, उन्होंने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि ऐसा नहीं है।' उन्होंने हरभजन सिंह को टेस्ट टीम में शामिल किए जाने को पीछे की ओर उठाया गया कदम बताया। वह सुनील गावस्कर की इस राय से भी इत्तेफाक नहीं रखते कि अच्छे स्पिनरों का अभाव है।

उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि ऐसा कोई अभाव है और यदि है भी तो क्या हमने यह जानने की कोशिश की कि ऐसा क्यों है? यह इसलिए है, क्योंकि आईपीएल के कारण अच्छे स्पिनर नहीं मिल पा रहे। कोई युवा खिलाड़ी डॉट बाल फेंकेगा और कमेंटेटर तुरंत कहने लगते है कि बेहतरीन डॉट बाल। हम एक डॉट बाल को बेहतरीन कैसे कह सकते हैं।'

बेदी ने कहा, 'चयनकर्ताओं ने आईपीएल के चार ओवर फेंकने वाले कर्ण शर्मा को टेस्ट टीम में जगह दे दी है। उसने 35-40 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं, लेकिन उसने ऐसा कौन सा प्रदर्शन किया है।'

उन्होंने कहा, 'आईपीएल के कारण युवा खिलाड़ी कन्फ्यूज हो रहे हैं। पंजाब के सलामी बल्लेबाज मनन वोहरा, उन्मुक्त चंद, संजू सैमसन सभी कन्फ्यूज हैं। सरफराज खान नया खिलाड़ी है। वह प्रतिभाशाली है, लेकिन उसे प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करना होगा।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिशन सिंह बेदी, विराट कोहली, विराट के रवैये पर बिशन सिंह बेदी, विराट को मार्गदर्शन, बेदी का खिलाड़ियो पर बयान, Bishan Singh Bedi, Virat Kohli, Bedi On Kohli's Behaviour, Bishan Singh On Cricket Palyers