
- लॉर्ड्स में इंग्लैंड और भारत के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लिश ओपनर जैक क्राले ने नई गेंद से बचने के लिए ड्रामा किया
- क्राले ने गेंदबाज के डिलीवरी प्वाइंट पर पहुंचने के बाद स्टंप के सामने से हटने और हाथ पर चोट की एक्टिंग की, जिससे भारतीय कप्तान गिल नाराज हुए
- भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने क्राले और उनके साथी बेन डकेट पर कड़ी प्रतिक्रिया दी और टीम के अन्य खिलाड़ियों ने भी उनका घेराव किया
लॉर्ड्स में मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन आखिरी पलों में फैंस को मानो बहुत ही मजेदार ड्रामा देखने को मिला! इसमें एक्टिंग, गाली-गलौज, तेवर...वगैरह-वगैरह सभी शामिल थे. और इसके 'नायक' रहे इंग्लिश ओपनर जैक क्राले (Zak Crawley). दरअसल हुआ यह भारत की पहली पारी 387 रनों पर सिमटने के बाद इंग्लैंड को बचे समय में करीब दो ओवर खेलने थे, लेकिन नई गेंद से बचने के लिए दोनों ओपनरों खासकर जैक क्राले ने 'ड्रामा' करना शुरू दिया. क्राले कभी बॉलर के डिलीवरी प्वाइंट पर पहुंचने के बाद स्टंप के सामने से हटे, तो कभी वह हाथ पर चोट लगने की एक्टिंग करते दिखाई पड़े. क्राले की इस एक्टिंग ने भारतीय खिलाड़ियों खासकर कप्तान शुभमन गिल को गुस्से से भर दिया. और भारतीय कप्तान ने अंग्रेज ओपनरों पर जमकर शब्दबाण चलाए. सभी खिलाड़ियों ने क्राले और बेन डकेट को घेर लिया. और तंज रूपी प्रतिक्रिया में तालियां बजाकर उनके अभिनय की सराहना की.
क्राले की एक्टिंग पर भारतीय टीम की प्रतिक्रिया देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई
Indian team is clapping for Zak Crawley's acting of injury. Peak Cinema 😂😂#INDvsENG pic.twitter.com/RQr75CGwxH
— Sunil the Cricketer (@1sInto2s) July 12, 2025
फैंस इस बात से बहुत ही खुश हैं कि गिल अग्रेजों को कोहली के अंदाज में जवाब दे रहे हैं
Shubhman Gill is giving back to Crawley in Virat Kohli way. Beauty of Test Cricket 🥶🥶#INDvsEND #ENGvINDTest #INDvENG #LordsTest #ViratKohli #Bumrah pic.twitter.com/gj65iFPvjP
— Ram Chander (@stanvirat007) July 12, 2025
क्राले की एक्टिंग ने फैंस को पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान की भी याद दिला दी
Crawley started his acting skills and remind us actor Rizwan.#ENGvINDTest pic.twitter.com/fGY8Wr6xvt
— Hitman 🗿 (@Hitman_views) July 12, 2025
कुल मिलाकर सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस को इस घटना पर बहुत ही मजा रहा है. फैंस इसे लाइक रहे हैं, शेयर कर रहे हैं
The way Shubman Gill ran towards Zak Crawley to show his frustration 😂
— Prateek (@prateek_295) July 12, 2025
Ben Duckett then tried to answer him but then Gill intimidated him by moving closer
Unreal drama and great support from his by teammates especially KL Rahul ❤️#ShubmanGill #ENGvIND pic.twitter.com/caawFzUXLq
आप देखिए की क्राले के अभिनय की प्रशंसा भारतीय खिलाड़ियों ने किस अंदाज में की
Indian players are sarcastically clapping for Crawley 😂pic.twitter.com/yDlKXxN20T
— Hari (@Harii33) July 12, 2025
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं