वेस्ट इंडीज खिलाड़ियों और उनके संघ (डब्ल्यूआईपीए) के बीच वित्तीय विवाद के कारण भारत के खिलाफ आज का चौथा वनडे लगभग रद्द ही होने वाला था, लेकिन आखिर में बीसीसीआई संयुक्त सचिव अनुराग ठाकुर के हस्तक्षेप से मेहमान टीम मैदान पर आयी।
मैदान पर खिलाड़ियों के विरोध के काफी संकेत मिले जिसमें पूरी टीम टॉस के समय कप्तान ड्वेन ब्रावो के पीछे खड़ी थी। टीम ढाई बजे शुरू होने वाले मैच के लिए दोपहर एक बजे एचपीसीए स्टेडियम पहुंची थी और उसने आधे घंटे से ज्यादा अभ्यास नहीं किया।
हालांकि सारा नाटक टीम होटल में हुआ। मैच से तीन घंटे पहले ठाकुर वेस्ट इंडीज के खिलाड़ियों को मैच में खेलने को मनाने के लिए टीम होटल गए थे।
ठाकुर ने बीसीसीआई के शीर्ष और एचपीसीए के अधिकारी के नाते ब्रावो और उनके खिलाड़ियों को मैच में खेलने के लिए मनाया। उन्होंने कहा कि अगर मैच नहीं होगा तो आयोजकों के लिए यह शर्मनाक बात होगी, प्रशंसक निराश हो जाएंगे जो जगह-जगह से अंतरराष्ट्रीय मैच देखने यहां आए हैं।
खिलाड़ी तब नरम पड़े जब उन्हें कहा गया कि, 'अगर आप मैच में नहीं खेलने का फैसला करते हो तो एचपीसीए आपका मेजबान नहीं होगा और आपको अपने सारे इंतजाम खुद करने होंगे।'
बैठक की जानकारी रखने वाले सूत्र ने मैच शुरू होने से पहले कहा, 'ऐसा नहीं लगता था कि मैच होगा। वेस्ट इंडीज ने हटने का फैसला कर लिया था, लेकिन ठाकुर ने हस्तक्षेप किया। उन्होंने पूरी टीम से बात की जिसमें ब्रावो, सहयोगी स्टाफ (रिची रिचर्डसन, कर्टली एम्ब्रोस) और अन्य शामिल थे। हर कोई वहां बैठा था।' उन्होंने कहा, 'ठाकुर ने उन्हें कहा कि 'सारे इंतजाम हो चुके हैं, टिकट बिक चुके हैं, लोग सैकड़ों किमी से यहां मैच देखने पहुंचे हैं, इसलिए आप आइए और मैच खेलिए'। लेकिन फिर भी अगर आप मैच नहीं खेलने का फैसला करते हो तो यहां सारी जिम्मेदारी आपकी होगी। मैं आपका मेजबान नहीं रहूंगा, आप मेरे मेहमान नहीं होगे।'
यह साफ हो गया था कि वेस्ट इंडीज खेमे में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है, जब खिलाड़ियों द्वारा घिरे ब्रावो ने टॉस के समय कहा, 'मेरी टीम मेरे पीछे खड़ी है, यह हमारे लिए कठिन दौरा रहा है। हम नहीं चाहते कि क्रिकेट को नुकसान हो और हम नहीं चाहते कि हमारे प्रशंसकों को इसका नुकसान हो। यह हालांकि फैसले लेने का समय है। मुझे अपने खिलाड़ियों को श्रेय देना चाहिए जिन्होंने इतना शानदार प्रदर्शन किया।'
वेस्ट इंडीज के मीडिया मैनेजर फिलिप स्पूनर ने टीम होटल में जो कुछ घटा, उसकी न तो पुष्टि की और न ही इससे इनकार किया। स्पूनर ने दोहराया, 'वे यहां खेलने के लिए आए हैं। मैं सिर्फ यही कह सकता हूं।' जब उनसे पूछा गया कि टीम मैच के लिए देर से क्यों पहुंची तो उन्होंने कहा, 'हम यहां खेलने के लिए आए हैं।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं