वेस्ट इंडीज बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर4.6 ओवर (4 रन) बाई टू बैक चौका! लाजवाब स्क्वायर ड्राइव शॉट स्काई द्वारा! बल्लेबाज़ ने इस गेंद पर पूरी तरह से लीन करते हुए पॉइंट की ओर ड्राइव किया और अपने लिए चार रन बटोरे| 5 के बाद 49/0 भारत| 4.5 ओवर (4 रन) शानदार कवर ड्राइव!!! क्लासिकल क्रिकेटिंग शॉर्ट!!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई फुल लेंथ बॉल पर दूर से ही पैर निकालकर गेंद की लाइन के पीछे बल्ला लाया| ड्राइव किया शॉट कवर और मिड ऑफ़ फील्डर के बीच से कवर्स बाउंड्री की ओर चार रनों के लिए| 4.4 ओवर (1 रन) सिंगल मिल जाएगा यहाँ पर| हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा| 4.3 ओवर (2 रन) दुग्गी मिल जायेगी यहाँ पर| इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और दो रन हासिल किया| 4.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए| 4.1 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की शुरुआत| बाहर राखी गई बॉल| बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर गेंद को कट किया एक रन के लिए| 3.6 ओवर (4 रन) शानदार फ्लिक शॉट!!! स्क्वायर लेग बाउंड्री की तरफ!!! चौका मिलेगा| अब अय्यर ने दिखाई अपनी क्लास!! पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया फाइन लेग बाउंड्री की तरफ, गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए| 37/0 भारत| 3.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके| 3.4 ओवर (0 रन) छोटी गेंद को अय्यर ने बैकफुट से पॉइंट की तरफ हवा में खेला| फील्डर के काफी आगे गिर गई गेंद| कोई रन नहीं, कोई नुक्सान नहीं हुआ| 3.3 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड ऑन की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया| 3.2 ओवर (6 रन) छक्का! कमाल का अपर कट शॉट! ये है स्काई की क्लास| बल्लेबाज़ ने इसे काफी लेट खेला थर्ड मैन के ऊपर से निकल गेंद गई सीधा सीमा रेखा के पार छह रनों के लिए| कमाल की बल्लेबाज़ी देखने को मिली यहाँ पर| 3.1 ओवर (1 रन) सिंगल मिल जाएगा यहाँ पर| शरीर पर डाली गई गेंद को बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया| 2.6 ओवर (0 रन) एक और बढ़िया गेंद| फुल आउट साइड ऑफ़| बल्लेबाज़ उसे स्टीयर करने गए लेकिन असफल रहे और कीपर के पास चली गई गेंद| कोई रन नहीं हुआ| 2.5 ओवर (1 रन) पैड्स पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में खेला, फील्डर गेंद पर आये लेकिन सिंगल से नहीं रोक पाए| 2.4 ओवर (0 रन) अच्छी गेंदबाजी देखने को मिली यहाँ पर| प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें| 2.3 ओवर (1 रन) सिंगल, हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा| 2.2 ओवर (4 रन) चौका! चीकी शॉट!! जान बूझकर थर्ड मैन की तरफ खेला गया शॉर्ट| दो फील्डर के बीच एक छोटा सा गैप था और उसे ढून्ढ लिया| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई थी गेंद, आखिरी समय में बल्ले का मुंह खोलते हुए गेंद को थर्ड मैन की तरफ गाइड किया| फील्डर से काफी दूर रही गेंद, पकड़ने का कोई मौका नहीं उनके पास, गेंद काफी तेज़ी से सीमा रेखा पार कर गई| 2.1 ओवर (0 रन) फुल आउट साइड ऑफ़ डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ स्काई इस गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए| कोई रन नहीं हुआ| 1.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक महंगे ओवर की समाप्ति| क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया| 19/0 भारत| 1.5 ओवर (0 रन) बाउंसर!! अय्यर के खिलाफ इसका काफी इस्तेमाल होता है| काफी तेज़ी से बल्लेबाज़ के सर के ऊपर से निकली, बल्लेबाज़ झुके और जाने दिया कीपर की तरफ, कीपर ने उछाल के साथ गेंद को एक हाथ से रोका| फिजियो मैदान पर आये हैं| रोहित शायद कुछ तकलीफ में दिख रहे| ओह ये क्या!! रोहित को कुछ तकलीफ हुई है और वो मैदान से बाहर चले गए हैं| उनके स्थान पर अब श्रेयस अय्यर आये हैं... 1.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला| 1.3 ओवर (4 रन) चौका! एक और बाउंड्री भारत और रोहित के लिए आती हुई| अच्छा शार्ट कहा जा सकता है इसे| ऑन साइड पर खेला गया पुल शॉट| बॉल तेज़ी से सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए| 1.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके| 1.1 ओवर (6 रन) छक्का! शानदार फील्डिंग ड्रेक्स द्वारा फाइन लेग बाउंड्री पर लेकिन गेंद उनके हाथों में आकर निकल गई और सीमा रेखा के पार गिर गई| छह रन मिल गए| पटकी हुई गेंद पर रोहित ने पुल कर दिया था| फ्लैट जा रही थी बॉल जहाँ सीमा रेखा पर खड़े फील्डर ने हवा में छलांग लगाकर उसे रोकने का प्रयास किया लेकिन असफल रहे और छह रन मिल गया| दूसरे छोर से गेंदबाज़ी करने अल्जारी जोसेफ आए हैं... 0.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई इस पहले ओवर की समाप्ति| बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ| रन नहीं हुआ| पहले ओवर से आया 9 रन| 0.5 ओवर (4 रन) शानदार पिक अप शॉट!!! मिड विकेट बाउंड्री की तरफ!!! चौका मिलेगा!!! काफी जल्दी लेंथ को पिक कर लिया| ज़बरदस्त, बेहतरीन, लाजवाब!!! पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया बाउंड्री की तरफ, गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए| 0.4 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़| कीपर की तरफ गई गेंद| 0.3 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! बीटेन! धीमी गति की गेंद से बल्लेबाज़ चकमा खा गए| शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया| 0.2 ओवर (4 रन) चौका! रन चेज़ की पहली बाउंड्री स्काई के बल्ले से आती हुई| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई फुल लेंथ गेंद को ड्राइव किया पॉइंट की दिशा में और गैप हासिल किया| फील्डर ने बॉल को चेज़ भी किया लेकिन उसे रोक नहीं पाए और चार रन मिल गए| Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com0.1 ओवर (1 रन) पहली ही गेंद पर खुला खाता| सिंगल मिल जाएगा यहाँ पर| पैड्स की गेंद को स्क्वायर लेग की दिशा में फ्लिक करते हुए एक रन हासिल किया| West IndiesIndiaWarner Park Basseterre St KittsWest Indies vs India 2022West Indies vs India 08/02/2022 wiin08022022212538Cricketटिप्पणियांवर्ल्ड कप फ़ाइनल में बंद कर दिया टीवी, तो शख्स ने बेटे का ही मोबाइल चार्जर से घोंट दिया गलावर्ल्ड कप फ़ाइनल में बंद कर दिया टीवी, तो शख्स ने बेटे का ही मोबाइल चार्जर से घोंट दिया गलाअन्य खबरेंAnimal Box Office Collection Day 1: आ गया रणबीर कपूर की एनिमल का असली कलेक्शन, पहले दिन ही वर्ल्डवाइड कर ली इतनी कमाईInd vs Aus 4th T20I: रिंकू ने आंद्रे रसेल और पोलार्ड को भी पीछे छोड़ा, अब तो छक्कों की बात दूर तक जाएगीक्या आप भी चीजें रखकर भूल जाते हैं तो मेमोरी तेज करने के लिए रोज करें ये 5 ब्रेन एक्सरसाइज, पढ़ाई में भी होंगे फिर आगेVideo: रिंकू सिंह के 'अतरंगी' छक्के ने सभी को किया हैरान, कप्तान सूर्यकुमार यादव का रिएक्शन हुआ वायरलबाल बढ़ाने वाला तेल 5 रुपये में तैयार करें, 2 चम्मच नारियल तेल में मिला लें यह हरी चीज