
4.5 ओवर (1 रन) छोटी गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला| डीप में फील्डर तैनात, एक ही रन मिल पाया|
4.4 ओवर (0 रन) इस बार हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|
4.3 ओवर (6 रन) छक्का! काफी ज्यादा ऊपर हवा में गेंद को खिला दिया| संपर्क इतना शानदार कि गेंद सीमा रेखा के बाहर जा गिरी|
4.2 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद| पूरन ने पॉइंट की ओर पुश करते हुए सिंगल ले लिया|
4.1 ओवर (2 रन) कमाल की फील्डिंग श्रेयस द्वारा मिड विकेट बाउंड्री पर| छक्का जा रहे थे और उसे रोक दिया| भले ही कैच का मौका नहीं बन सका लेकिन टीम के लिए छह रन बचा दिए| अम्पायर्स ने काफी देर तक इसे चेक किया और पाया कि ये सिक्स नहीं है| क़दमों का इस्तेमाल करते हुए पूरन ने गेंद को लेग साइड पर खेल दिया था|
3.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| शरीर पर डाली गई गेंद को बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया| 32/2 वेस्ट इंडीज़|
3.5 ओवर (0 रन) इस बार स्लोवर बाउंसर से बल्लेबाज़ को पूरी तरह से छका दिया| पुल लगाना चाहते थे पूरन लेकिन गेंद की गति से चकमा खा गए| ऑफ़ साइड पर गई गेंद बल्ले से लगने के बाद| कोई रन नहीं हुआ|
3.4 ओवर (1 रन) एक बढ़िया सिंगल मिल जाएगा यहाँ पर| कवर्स की ओर गेंद को खेलकर एक रन निकाला|
3.3 ओवर (1 रन) बढ़िया यॉर्कर फ्री हिट गेंद पर| बल्लेबाज़ इसपर कुछ नहीं कर पाए| सीधे बल्ले से उसे ब्लॉक किया| मिड ऑन की तरफ गई गेंद जहाँ से एक रन मिल गया|
3.3 ओवर (1 रन) नो बॉल!! अगली गेंद फ्री हिट होगी!! ओवर स्टेप कर बैठे गेंदबाज़ जिसके बाद अम्पायर ने नो बॉल करार दिया| फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|
3.2 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने हलके हाथों से ऑफ़ साइड की ओर पुश किया| कीपर ने भागकर गेंद को पकड़ा, रन नहीं मिल सका|
3.1 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाकर सिंगल ले लिया|
निकोलस पूरन बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
2.6 ओवर (0 रन) आउट!! क्लीन बोल्ड!! होल्डर आये और होल्डर गए| खाता भी नहीं खोल सके| जडेजा को उनके पहले ही ओवर में मिली एक बड़ी विकेट| टर्न होती गेंद पर रूम बनाकर कवर्स की तरफ मारने गए| गेंद की टर्न से पूरी तरह से बीट हो गए और बॉल बल्ले को मिस करते हुए सीधा जाकर मिडिल स्टम्प से टकरा गई| होल्डर खुद से काफी निराश होकर पवेलियन लौट गए| उनको ऊपर भेजने की चाल काम नहीं कर पाई यहाँ पर| 27/2 वेस्ट इंडीज़, लक्ष्य से 164 रन दूर|
2.5 ओवर (1 रन) सिंगल, फ्रंट फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला|
2.4 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल, बल्लेबाज़ ने रिवर्स स्वीप किया लेकिन उससे कुछ फायदा नही हो सका|
2.3 ओवर (4 रन) चौका! बढ़िया चिप शॉट!! बाउंड्री हासिल हो गई| मिड ऑन फील्डर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया मिड ऑन की तरफ| गैप मिला और बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|
2.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|
2.1 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! टर्न से हुए बीट| शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
1.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई अर्शदीप के पहले और सफल ओवर की समाप्ति| बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|
1.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
1.4 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर डाली गई तेज़ गति की गेंद| बल्लेबाज़ ने बैक फुट से डिफेंड करने का मन बनाया| बल्ले पर नहीं आई गेंद अतरिक्त उछाल के साथ फ्रेंट पैड्स को जा लगी|
जेसन होल्डर बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
1.3 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट भुवनेश्वर कुमार बोल्ड अर्शदीप सिंह| 15 रन बनाकर मेयर्स लौटे पवेलियन| अर्शदीप को मिली उनके खाते की पहली विकेट| तेज़ गति की बाउंसर से बल्लेबाज़ को पूरी तरह से छका दिया| शॉट खेलें या छोड़ दें इसी दुविधा में फंसकर रह गए| गेंद की लाइन में बल्ला ला दिया और बल्ले से लगने के बाद हवा में शॉर्ट स्क्वायर लेग की तरफ गई बॉल जहाँ से फील्डर भुवि ने आकर एक आसान सा कैच पकड़ लिया| 22/1 वेस्ट इंडीज़, लक्ष्य से 169 रन दूर|
1.2 ओवर (4 रन) चौका! स्मैश्ड ओवर कवर्स!!! बाप रे बाप!! क्या खतरनाक बल्लेबाज़ी करते दिख रहे हैं मेयर्स| जैसे ही पाले में गेंद को देख रहे हैं उसपर जमकर प्रकार करते हुए चौका बटोर रहे|
1.2 ओवर (1 रन) वाइड! ऑफ़ स्टम्प के काफी बाहर नहीं थी ये गेंद लेकिन अम्पायर का मानना कि ये वाइड है|
1.1 ओवर (6 रन) गगनचुम्भी छक्का!!! ओहोहोहो! 77 मीटर लम्बा| अर्शदीप का स्वागत छक्के के साथ हुआ है| लेंथ बॉल, गेंद की लाइन में आये बल्लेबाज़, पाले में थी उनके गेंद, हीव किया उसे लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ, गेंद बड़ी आसानी से सीमा रेखा पार कर गई, दर्शकों में कैच पकड़ने का उत्साह, क्या किसी ने पकड़ा?
दूसरे छोर से गेंदबाज़ी के लिए कौन आएगा? अर्शदीप सिंग को लाया गया है...
0.6 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|
0.5 ओवर (4 रन) चौका! एक और बाउंड्री!!! इस बार ब्रूक्स ने लगे एक बढ़िया शॉट| ये गेंद पॉइंट फील्डर को पार कर गई| कट शॉट का इस्तेमाल किया और गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाया|
0.4 ओवर (2 रन) गुड लेंथ गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे मिड विकेट की ओर खेला| डीप में फील्डर तैनात, दो रन मिल गए|
0.3 ओवर (1 रन) समझदारी भरा सिंगल, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
0.2 ओवर (4 रन) चौका! ये लीजिये शुरू हो गया बूम बूम!! जिसके लिए हम इस विंडीज़ टीम को जानते हैं हमें वही नज़ारा इस दूसरी गेंद पर देखने को मिल गया| क़दमों का इस्तेमाल करते हुए लेंथ गेंद को लॉन्ग ऑन की तरफ खेला| एक टप्पा खाकर सीमा रेखा के पार चली गई गेंद|
0.1 ओवर (0 रन) लहराते हुए अंदर आई गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे भली भांति परखा और अंत में डिफेंड कर दिया| कवर्स की दिशा में गई बॉल जहाँ से कोई रन नहीं हुआ|
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
4.6 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात, रन नहीं मिल पाएगा| 5 के बाद 42/2 वेस्टइंडीज़|