यह ख़बर 10 दिसंबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

वेस्ट इंडीज ने इकलौते टी-20 में बांग्लादेश को 18 रन से पीटा

खास बातें

  • तमीम इकबाल और महमूद महमूदुल्लाह के करियर की सर्वश्रेष्ठ पारियों और दोनों के बीच अटूट शतकीय साझेदारी के बावजूद बांग्लादेश को एकमात्र टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में वेस्ट इंडीज के हाथों 18 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी।
मीरपुर:

तमीम हकबाल और महमूद महमूदुल्लाह के करियर की सर्वश्रेष्ठ पारियों और दोनों के बीच अटूट शतकीय साझेदारी के बावजूद बांग्लादेश को एकमात्र टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज के हाथों 18 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी।

तमीम ने 61 गेंद में 10 चौकों और दो छक्कों की मदद से 88 रन की नाबाद पारी खेलने के अलावा महमूदुल्लाह (48 गेंद में नाबाद 64 रन, तीन चौके और चार छक्के) के साथ दूसरे विकेट के लिए 132 रन की अटूट साझेदारी की। इसके बावजूद 198 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम एक विकेट पर 179 रन ही बना सकी। सलामी बल्लेबाज अनामुल हक ने भी 12 गेंद में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 22 रन बनाए।

वेस्टइंडीज ने इससे पहले मार्लन सैमुअल्स की 43 गेंद में नौ छक्कों और तीन चौकों की मदद से खेली नाबाद 85 रन की पारी की मदद से चार विकेट पर 197 रन का बेहद मजबूत स्कोर खड़ा किया था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सैमुअल्स ने डेरेन ब्रावो (28 गेंद में 41 रन) के सात तीसरे विकेट के लिए 66 जबकि लेंडल सिमन्स (नाबाद 18) के साथ पांचवें विकेट के लिए सिर्फ 5.2 ओवर में 76 रन की अटूट साझेदारी की।