विज्ञापन
This Article is From Dec 10, 2012

वेस्ट इंडीज ने इकलौते टी-20 में बांग्लादेश को 18 रन से पीटा

मीरपुर: तमीम हकबाल और महमूद महमूदुल्लाह के करियर की सर्वश्रेष्ठ पारियों और दोनों के बीच अटूट शतकीय साझेदारी के बावजूद बांग्लादेश को एकमात्र टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज के हाथों 18 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी।

तमीम ने 61 गेंद में 10 चौकों और दो छक्कों की मदद से 88 रन की नाबाद पारी खेलने के अलावा महमूदुल्लाह (48 गेंद में नाबाद 64 रन, तीन चौके और चार छक्के) के साथ दूसरे विकेट के लिए 132 रन की अटूट साझेदारी की। इसके बावजूद 198 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम एक विकेट पर 179 रन ही बना सकी। सलामी बल्लेबाज अनामुल हक ने भी 12 गेंद में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 22 रन बनाए।

वेस्टइंडीज ने इससे पहले मार्लन सैमुअल्स की 43 गेंद में नौ छक्कों और तीन चौकों की मदद से खेली नाबाद 85 रन की पारी की मदद से चार विकेट पर 197 रन का बेहद मजबूत स्कोर खड़ा किया था।

सैमुअल्स ने डेरेन ब्रावो (28 गेंद में 41 रन) के सात तीसरे विकेट के लिए 66 जबकि लेंडल सिमन्स (नाबाद 18) के साथ पांचवें विकेट के लिए सिर्फ 5.2 ओवर में 76 रन की अटूट साझेदारी की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
West Indies, वेस्टइंडीज Bangladesh, बांग्लादेश