विज्ञापन
This Article is From Oct 08, 2014

भुगतान को लेकर नाराज वेस्टइंडीज के खिलाड़ी नहीं गए हड़ताल पर

भुगतान को लेकर नाराज वेस्टइंडीज के खिलाड़ी नहीं गए हड़ताल पर
ड्वेन ब्रावो का फाइल फोटो
कोच्चि:

वेस्टइंडीज के खिलाड़ी भारत के खिलाफ सीरीज से पहले भुगतान को लेकर हड़ताल पर नहीं जा रहे। दरअसल, ये खिलाड़ी 18 सिंतबर को हुए बोर्ड और वेस्टइंडीज़ प्लेयर एसोसिएशन के बीच करार से खुश नहीं है।

भारत सीरीज खेलने पहुंचे वेस्टइंडीज़ टीम के कप्तान ड्वेन ब्रावो ने इस करार की बारिकियां जानने के बाद बोर्ड को पत्र लिखा है और कहा है कि नए करार से खिलाड़ियों को बहुत ज्यादा नुकसान होगा और वह इसे मानने को तैयार नहीं। ब्रावो के इस पत्र के बाद वेस्टइंडीज़ बोर्ड ने भी एक पत्र लिखकर बीसीसीआई और सारे फैन्स से माफी मांगी थी।

वेस्टइंडीज की टीम ने कोच्चि में न तो कल अभ्यास किया और न ही मीडिया के सामने कोई भी खिलाड़ी आया। गौरतलब है कि कुछ इन्हीं कारणों के वजह से साल 2009 में भी खिलाड़ी हड़ताल पर जा चुके हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत बनाम वेस्टइंडीज, वेस्टइंडीज के खिलाड़ी हड़ताल पर, ड्वेन ब्रावो, India Vs West Indies, West Indies Players Strike, ODI Against India