विज्ञापन
This Article is From Oct 21, 2022

T20 WC से बाहर होने पर फैंस ने Windies कप्तान की करी खिंचाई, हैटमायर, नरेन और रसल पर वायरल हुए मजेदार पोस्ट

West Indies vs Ireland: दो बार इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी जीतने वाली एकमात्र टीम वेस्टइंडीज के पहले दौर (T20 World Cup) से बाहर होने पर फैंस ने ट्विटर पर काफी निराशा व्यक्त की है.

T20 WC से बाहर होने पर फैंस ने Windies कप्तान की करी खिंचाई, हैटमायर, नरेन और रसल पर वायरल हुए मजेदार पोस्ट
West Indies vs Ireland

WI vs IRE: दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज को शुक्रवार को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. 2012 और 2016 में खिताब जीतने वाली टीम टूर्नामेंट के पहले दौर में ही बाहर हो गई. करो या मरो के मुकाबले में विंडीज को होबार्ट के बेलेरिव ओवल में आयरलैंड से 9 विकेट की हार का सामना करना पड़ा. कप्तान निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के फैसले के बाद कैरेबियाई टीम ने 5 विकेट पर 146 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड (Ireland) ने 17.3 ओवर में टारगेट को हासिल किया और सुपर-12 चरण में पहुंचकर विंडीज (Windies) के सफर को खत्म किया.

दो बार इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी जीतने वाली एकमात्र टीम वेस्टइंडीज (Two Time World Champion) के पहले दौर से बाहर होने पर फैंस ने ट्विटर पर काफी निराशा व्यक्त की है.

यहां देखें उनके कुछ रिएक्शन:

मैच की बात करें तो ब्रैंडन किंग (Brandon King) की 48 रनों की नाबाद 62 रनों की पारी ने विंडीज को एक सम्मानजनक स्कोर बनाने में मदद की. उन्हें अन्य बल्लेबाजों से समर्थन नहीं मिली. बाकियों ने इतना खराब प्रदर्शन किया कि उनकी टीम के दूसरे सर्वोच्च स्कोरर 24 रन के साथ जॉनसन चार्ल्स थे. इस बीच, आयरलैंड के गैरेथ डेलानी ने अपने चार ओवरों में 16 विकेट पर 3 विकेट चटकाए.

पॉल स्टर्लिंग (Paul Stirling) के नाबाद 66 और लोर्कन टकर के नाबाद 45 रनों ने पीछा करना टीम के लिए आसान बना दिया. 147 रनों का पीछा करते हुए आयरलैंड ने 17.3 ओवर में जीत हासिल की.

टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 में जिम्बाब्वे, जीत के हीरो Sikandar Raza ने बताया अपने दिल का हाल

Virendra Sehwag ने बताया टी20 वर्ल्ड कप 2022 का टॉप स्कोरर, भारत नहीं इस PAK बल्लेबाज का लिया नाम

Shaheen Afridi के लिए अतिरिक्त तैयारी, महामुकाबले से पहले Rohit Sharma ने नेट्स पर जमकर की प्रैक्टिस

भारत के फैसले के बाद ताबूत में Pakistan Cricket!

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com