विज्ञापन
This Article is From Feb 26, 2013

वेस्टइंडीज ने श्रीलंका से शृंखला जीती

दाम्बुला: वेस्टइंडीज की महिला टीम ने अपने कम स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव करके श्रीलंका को तीसरे और आखिरी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 33 रन से हराकर शृंखला 2-1 से जीती।

वेस्टइंडीज ने टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर नौ विकेट पर 191 रन बनाए। इसके जवाब में श्रीलंका की टीम निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट पर 158 रन ही बना पाई। श्रीलंका ने चमानी सेनेविरातना (33 रन देकर चार विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन से वेस्टइंडीज को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया।

वेस्टइंडीज की तरफ से शेमिनी कैम्पबेल ने सर्वाधिक 37 रन बनाए जबकि कप्तान मेरिसा एगुइलीरा ने 29 रन का योगदान दिया। इसके बाद श्रीलंका की टीम पूरे 50 ओवर खेलने में सफल रही लेकिन उसके बल्लेबाजों ने बेहद धीमा खेल दिखाया।

इसके अलावा तीन बल्लेबाजों के रन आउट होने का भी टीम को खामियाजा भुगतना पड़ा। शशिकला श्रीवर्धने ने सर्वाधिक 29 रन बनाए लेकिन इसके लिए उन्होंने 78 गेंद खेली। वेस्टइंडीज की तरफ से ट्रिमाने स्मार्ट सबसे सफल गेंदबाज रही। उन्होंने 26 रन देकर दो विकेट लिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
West Indies, वेस्टइंडीज, श्रीलंका, Sri Lanka, शृंखला