विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2022

बांग्लादेश के खिलाफ विंडीज ने घोषित की टी20 और वनडे टीम, सीरीज का Schedule भी देखें

WI vs BAN: विंडीज चीफ सेलेक्टर ने कहा कि उन्होंने आगामी टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए टीम का चयन किया है.

बांग्लादेश के खिलाफ विंडीज ने घोषित की टी20 और वनडे टीम, सीरीज का Schedule भी देखें
रोवमैन पोवेल को टी20 टीम का उपकप्तान बनाया गया है.
सेंट किट्स:

विंडीज क्रिकेट बोर्ड ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाली आगामी तीन वनडे और इतने ही टी20 मैचों के लिए अपनी अलग-अलग टीम का ऐलान कर दिया है. सेलेक्टरों ने अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज डेवोन थॉमस और ऑलराउंडर कीमो पॉल को भी टीम में शामिल किया गया है, जबकि वनडे टीम में लेफ्टी स्पिनर गुडाकेश मोटी को भी चुना गया है. विंडीज के चीफ सेलेक्टर डेसमेंड हेंस ने कहा कि हम रोवमैन पोवेल का इतिहास जानते हैं. वह पहले भी विंडीज की कप्तानी कर चुके हैं. साथ ही, वह सीपीएल फ्रेंचाइजी के भी कप्तान हैं. हमें भविष्य के कप्तान की ओर भी देखना है और हमने उन सहित कुछ खिलाड़ियों की पहचान की है. चलिए विंडीज की दोनों टीमों पर नजर दौड़ा लीजिए:

विंडीज टी20:  निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमैन पोवेल (उप-कप्तान), शमार ब्रूक्स, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडेन किंग, कायले मायर्स, ओबेड मैक्कॉय, कीमो पॉल, रोमारियो शेफर्ड, ओडेन स्मिथ, डेवोन थॉमस और हेडेन वॉल्श

विंडीड वनडे टीम: निकोलस पूरन (कप्तान), शाई होप (उप-कप्तान), शमार ब्रूक्स, केची कार्टी, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडेन किंग, कायले मायर्स, गुडकेश मोटी, कीमो  पॉल, एंडरसन फिलिप, रोवमैन पोवल, जयडेन सेलेस 

चलिए दोनों देशों के बीच दोनों सीरीज के कार्यक्रम पर नजरें दौड़ा लें
मैच                                     तारीख
पहला टी20                          2 जुलाई 
दूसरा टी20                          3 जुलाई
तीसरा टी20                          7 जुलाई

पहला वनडे                          10  जुलाई
दूसरा वनडे                          13 जुलाई
तीसरा वनडे                          16 जुलाई

* "केमार रोच ने टेस्ट में रचा इतिहास, कई बड़े दिग्गज गेंदबाजों का रिकॉर्ड टूटा
* 'बाबर आजम ने सरफराज अहमद के खिलाफ की स्पिन गेंदबाजी, पूर्व पाकिस्तानी कप्तान का रहा ऐसा रिएक्शन- Video
* ENG vs IND 5th Test: निर्णायक टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान, भारत के खिलाफ 15 प्लेयरों का स्क्वाड तैयार

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: