विज्ञापन
This Article is From Aug 18, 2015

हम चंडीमल को खुलकर नहीं खेलने देंगे : अमित मिश्रा

हम चंडीमल को खुलकर नहीं खेलने देंगे : अमित मिश्रा
फाइल फोटो
कोलंबो: भारत-श्रीलंका टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच भले ही कुमार संगकारा का विदाई मैच हो, लेकिन भारतीय टीम का पूरा फोकस श्रीलंका के आक्रामक क्रिकेटर दिनेश चंडीमल पर रहेगा। गौरतलब है कि पहले टेस्ट मैच चंडीमल ने ही तेज शतक बनाकर श्रीलंका को बढ़त दिला दी थी। भारतीय लेग स्पिनर अमित मिश्रा का कहना है कि चंडीमल गुरुवार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट में यह प्रदर्शन नहीं दोहरा पाएंगे।

मिश्रा ने पी सारा ओवल पर अभ्यास के बाद कहा, 'हमने उसके वीडियो देखे हैं और टीम बैठकों में हम उस पर और बात करेंगे। हम इस पर बात करेंगे कि उसे कैसी गेंदबाजी करनी है। उसी के हिसाब से फील्ड लगाई जाएगी और हम कोशिश करेंगे कि वह खुलकर नहीं खेल सके। हम उस पर हमला करते रहेंगे।'

भारत बल्लेबाजों ने विदेश दौरों पर स्पिनरों के सामने काफी विकेट खोए हैं। इंग्लैंड में मोईन अली और आस्ट्रेलिया में नैथन लियोन ने उनको खूब परेशान किया। इसी तरह श्रीलंका में पहले टेस्ट में रंगना हेराथ और थारिंदु कौशल को खेलने में भी भारतीय बल्लेबाजों को खासी दिक्कतें आईं। हालांकि मिश्रा ने इस सवाल पर कहा कि भारतीय बल्लेबाजों को स्पिनरों को खेलना बखूबी आता है।

उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि भारतीय बल्लेबाजों को स्पिन के खिलाफ कोई दिक्कत है। हमारे सभी बल्लेबाज स्पिन को बखूबी खेलते हैं। कई बार दबाव में एक-दो विकेट गिर जाते हैं। दबाव में कोई भी गलती कर सकता है।'

मिश्रा ने कहा कि पहले मैच में हार के बावजूद टीम का मनोबल ऊंचा है। उन्होंने कहा, 'हमें गॉल में दूसरी पारी में बल्लेबाजी में और आक्रामक तथा सकारात्मक होना चाहिए था। हार के बावजूद टीम का मनोबल गिरा नहीं है और हम दूसरे टेस्ट में दोगुना प्रयास करेंगे।'
उन्होंने कहा, 'हम कुछ अंतराल के बाद टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं, इसलिए गॉल में कुछ गलतियां कीं, लेकिन हम उनको सुधारने पर मेहनत करके बेहतर प्रदर्शन करेंगे।' कप्तान विराट कोहली ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए मिश्रा की तारीफ की थी और इस गेंदबाज ने कहा कि इससे उसका आत्मविश्वास बढ़ा है।

मिश्रा ने कहा, 'विराट मेरी गेंदबाजी की हमेशा तारीफ करते हैं। बल्लेबाजी में वह मुझे स्वाभाविक खेल दिखाने के लिए कहते हैं। मैंने उसी तरह बल्लेबाजी की। जब कप्तान आपके साथ हो, तो आपका आत्मविश्वास बना रहता है। पांच गेंदबाजों की रणनीति का यही ध्येय होता है कि निचले क्रम पर वे बल्लेबाजी करके विरोधी पर दबाव बनाएं।'

तीन स्पिनरों के फॉर्मूले पर उन्होंने कहा, 'हम आपस में बहुत बात करते हैं और कोचों से भी चर्चा करते हैं। मुझे अश्विन और हरभजन के साथ गेंदबाजी में मजा आता है, क्योंकि वे काफी अनुभवी हैं। हम बल्लेबाजों की ताकतों और कमजोरियों पर बात करते हैं।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत बनाम श्रीलंका, क्रिकेट, दिनेश चंडीमल, अमित मिश्रा, विराट कोहली, IndOnSLTour, India Vs Sri Lanka, Cricket, Dinesh Chandimal, Amit Mishra, Virat Kohli