कराची:
पाकिस्तानी कप्तान मिस्बाह-उल-हक इस बात से खुश हैं कि उनकी टीम अपने ऑस्ट्रेलियाई मुख्य कोच डेव वाटमोर को श्रीलंका के खिलाफ शारजाह में तीसरे टेस्ट में जीत से विदायी दे पाई।
टीम अधिकारियों और खिलाड़ी मंगलवार को कराची और लाहौर में दो टुकड़ियों में पहुंचे और क्रिकेट प्रेमियों ने उनका टर्मिनल के बाहर अच्छा स्वागत किया।
मिस्बाह ने हवाईअड्डे पर पत्रकारों से कहा, ‘हमने ठान लिया था कि हम श्रीलंका के खिलाफ अंतिम दिन जो भी लक्ष्य होगा, उसे हासिल करने की कोशिश करेंगे। हम अपने मुख्य कोच के लिये यह मैच जीतने के लिए बेताब थे, जो अब अनुबंध खत्म होने के बाद हमारी टीम छोड़कर जा रहे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं