यह ख़बर 23 जुलाई, 2013 को प्रकाशित हुई थी

उम्मीद है कि पांच में से एक मैच में भारत को हराएंगे : जिम्बाब्वे कोच

खास बातें

  • जिम्बाब्वे के कोच एंडी वालर को उम्मीद है कि उनके खिलाड़ी पांच मैचों की वनडे शृंखला में से कम से कम एक में भारत को हराएंगे।
हरारे:

जिम्बाब्वे के कोच एंडी वालर को उम्मीद है कि उनके खिलाड़ी पांच मैचों की वनडे शृंखला में से कम से कम एक में भारत को हराएंगे।

वालर ने कहा, हमने तैयारी कर ली है और उम्मीद है कि कम से कम एक मैच में उन्हें हराएंगे। आपको यथार्थवादी होना होगा, लेकिन हम प्रतिस्पर्धी होकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सके तो जीतेंगे। जिम्बाब्वे ने दो साल पहले भारत को त्रिकोणीय शृंखला में यहां दोनों मैचों में हराया था।

उन्होंने कहा, हमारे खिलाड़ी इसे लेकर काफी उत्साहित हैं। उनके लिए यह बड़ा अनुभव होगा और हम यह ध्यान रखकर तैयारी कर रहे हैं कि हमारा सामना दुनिया की नंबर एक टीम से है। उम्मीद है कि पिछले नौ सप्ताह की हमारी मेहनत रंग लाएगी। मुख्य कोच के रूप में वालेर का यह पहला अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट है। उन्होंने स्टीव मंगोंगो की जगह ली।

भारतीय टीम भले ही सितारा खिलाड़ियों के बगैर उतरी है, लेकिन कोच ने कहा कि जिम्बाब्वे उसे कमतर नहीं आंक रहा है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा, उनके पास बहुत सारे अच्छे खिलाड़ी हैं। मुझे नहीं लगता कि कोई अधिक फर्क होगा। सभी बेहतरीन क्रिकेटर हैं, लिहाजा हम उसे कमजोर नहीं मान रहे हैं।