विज्ञापन
This Article is From Apr 27, 2013

हमें गंभीर पर दबाव कम करना होगा : बिस्ला

कोलकाता: कोलकाता नाइट राइडर्स के सलामी बल्लेबाज मानविंदर बिस्ला ने खराब फॉर्म से जूझ रहे टीम के सभी बल्लेबाजों से एकजुट होकर कप्तान गौतम गंभीर पर दबाव कम करने की अपील की है।

बिस्ला ने कहा, एक बल्लेबाजी यूनिट के तौर पर हमने गंभीर पर काफी दबाव बना दिया है। हम टूर्नामेंट में अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर सके हैं। कोलकाता की टीम अगले दो मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली डेयरडेविल्स से भिड़ेगी।

बिस्ला ने कहा, टूर्नामेंट के बाकी मैचों में यदि दूसरे बल्लेबाज फॉर्म में लौटते हैं, तो गंभीर उन्मुक्त होकर खेल सकता है। केकेआर और चेन्नई सुपर किंग्स का जब सामना होगा, तो पिछले साल के फाइनल की यादें ताजा हो जाएगी, जब बिस्ला ने करियर की सर्वश्रेष्ठ 89 रन की पारी खेलकर कोलकाता को जीत दिलाई थी। बिस्ला ने हालांकि कहा कि यह उपलब्धि अतीत की बात है। उन्होंने कहा, वह पिछले साल की बात है, लेकिन अब नया सत्र है। देखते हैं कि रविवार को क्या होता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मानविंदर बिस्ला, गौतम गंभीर, कोलकाता नाइटराइडर्स, इंडियन प्रीमियर लीग, आईपीएल, Manvinder Bisla, Gautam Gambhir, IPL
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com