
यह बड़े ही दुर्भाग्य की बात है कि एक तरफ टीम इंडिया टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) खेलने के लिए कुछ सदस्य अमेरिका की उड़ान भर चुकी है, तो वहीं ऐसे में उप-कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के पत्नी नताशा स्टानोविच (Natasa Stankovic) के साथ तलाक की खबरों ने फैंस को निराश कर दिया है. वहीं, शनिवार को इस मामले में कुछ अपडटे और हुए. इसके तहत जहां नताशा (Natasa Stankovic) का कमेंट-"कोई है जो सड़क पर आने वाला है" फैंस के बीच खासा चर्च में रहा है, तो नताशा का एक्ट्रेस दिशा पटानी के कथित ब्वॉयफ्रेंड एलेक्जेंडर एलिक्स के साथ आईं तस्वीरों ने भी प्रशंसकों को एक नजरिया प्रदान कर दिया. इस मामले पर फैंस मुंबई इंडियंस के कप्तान से सहानुभूति जता रहे हैं और अलग-अलग कमेंट देख रहे हैं.
इस महिला फैंस की बात से एकदम सहमत हुआ जा सकता है.
IF AT ALL THE DIVORCE NEWS IS TRUE..
— Nisha Rose (@JustAFierceSoul) May 25, 2024
I can not even imagine the stress in which #HardikPandya played #IPL2024 !!
Struggling with personal life issues while getting trolled so badly in such large numbers on professional front!!#NatasaStankovicpic.twitter.com/xzcx5GvQze
यह चर्चा भी शनिवार को फैंस के बीच जोर-शोर से जर्चा रही. हालांकि, यह देखना होगा कि वास्तव में हकीकत क्या है.
Hardik Pandya's 70% property to be transferred to Natasa Stankovic after divorce. {Report}
— 🧢1⃣0⃣ (@CapXSid) May 25, 2024
What the hell is going on. Cruel world #HardikPandya #Natasha pic.twitter.com/qrSusi7bXt
इस सत्तर प्रतिशत को लेकर भी प्रशंसकों के बीच बहस चल रही है. आप इस कमेंट को देखिए
PS : #HardikPandya & #NatasaStankovic 's #Divorce & her taking away his 70% property is classic case of women going wrong!!
— Panda Heart (@_vy_sh_navi) May 25, 2024
We talk about equality don't we??
Then transfer her 70% property on his name too!! pic.twitter.com/kfs8E4nVSS
फैंस के बीच तलाक की खबरों का एक आधार ऐसा भी है, जो यह प्रशंसक लिख रहा है
"NATASHA" stankovic will get 70% of Hardik Pandya's Property!!
— Manakdeep Singh Kharaud (@Iam_MKharaud) May 25, 2024
Even after marriage with Hardik Pandya, Natasha stankovic meets her ex-boyfriend Aly Goni.
Never trust foreign women
"हार्दिक पांड्या"#HardikPandya #Divorce #NatasaStankovic #Porsche #LoksabhaElecetions2024 pic.twitter.com/JwHjT0Ecpz
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं