विज्ञापन
This Article is From May 25, 2024

"हम कल्पना भी नहीं कर सकते कि...", सोशल मीडिया ने जताई हार्दिक पांड्या से सहानुभूति

Hardik Pandya: शनिवार को नताशा स्टानोविच से से जुड़े दो पहलू सामने आए, जिसने मामले को कहीं ज्यादा रुचिक बना दिया

"हम कल्पना भी नहीं कर सकते कि...", सोशल मीडिया ने जताई हार्दिक पांड्या से सहानुभूति
Hardik Pandya: फैंस की सहानुभूति हार्दिक पांड्या का साथ है
नई दिल्ली:

यह बड़े ही दुर्भाग्य की बात है कि एक तरफ टीम इंडिया टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) खेलने के लिए कुछ सदस्य अमेरिका की उड़ान भर चुकी है, तो वहीं ऐसे में उप-कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के पत्नी नताशा स्टानोविच (Natasa Stankovic) के साथ तलाक की खबरों ने फैंस को निराश कर दिया है. वहीं, शनिवार को इस मामले में कुछ अपडटे और हुए. इसके तहत जहां नताशा (Natasa Stankovic) का कमेंट-"कोई है जो सड़क पर आने वाला है" फैंस के बीच खासा चर्च में रहा है, तो नताशा का एक्ट्रेस दिशा पटानी के कथित ब्वॉयफ्रेंड एलेक्जेंडर एलिक्स के साथ आईं तस्वीरों ने भी प्रशंसकों को एक नजरिया प्रदान कर दिया. इस मामले पर फैंस मुंबई इंडियंस के कप्तान से सहानुभूति जता रहे हैं और अलग-अलग कमेंट देख रहे हैं.

Natasa Stankovic: "कोई सड़कों पर...." तलाक की खबरों के बीच हार्दिक की पत्नी के सोशल मीडिया पोस्ट ने मचाई हलचल

इस महिला फैंस की बात से एकदम सहमत हुआ जा सकता है.

यह चर्चा भी शनिवार को फैंस के बीच जोर-शोर से जर्चा रही. हालांकि, यह देखना होगा कि वास्तव में हकीकत क्या है.

इस सत्तर प्रतिशत को लेकर भी प्रशंसकों के बीच बहस चल रही है. आप इस कमेंट को देखिए

फैंस के बीच तलाक की खबरों का एक आधार ऐसा भी है, जो यह प्रशंसक लिख रहा है

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com