विज्ञापन
This Article is From Jun 16, 2025

'यह युद्ध का युग नहीं': PM मोदी ने साइप्रस के राष्ट्रपति के साथ इन बड़े मुद्दों पर की बात

PM Modi in Cyprus: पीएम नरेंद्र मोदी 23 वर्षों में साइप्रस की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं. जानिए दोनों देशों के बीच क्या सहमति बनी है.

PM Modi in Cyprus: पीएम नरेंद्र मोदी 23 वर्षों में साइप्रस की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने साइप्रस में कहा कि दोनों देशों के पास आपसी संबंधों में नया अध्याय लिखने का अवसर है. उन्होंने भारत और साइप्रस के बीच सहयोग और संबंधों को मजबूत करने पर जोर दिया, जिससे दोनों देशों के बीच नई संभावनाएं खुलेंगी.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

साइप्रस की ऐतिहासिक यात्रा पर गए भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि लोकतंत्र और कानून के शासन में आपसी विश्वास हमारे संबंधों की मजबूत नींव है. साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडोलाइड्स के साथ एक ज्वाइंट प्रेस मीट में पीएम मोदी ने यह द्विपक्षीय संबंधों में नया अध्याय लिखने का स्वर्णिम अवसर है. वहीं साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस ने कहा है कि साइप्रस सभी प्रकार के आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ खड़ा है. पीएम मोदी ने साइप्रस के राष्ट्रपति को भारत आने का न्योता भी दिया है.

पीएम मोदी के भाषण की 7 बड़ी बातें

  • "अभी कुछ देर पहले ही मुझे साइप्रस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से अलंकृत किया गया. ये सम्मान केवल मेरा नहीं, 140 करोड़ भारतीयों का सम्मान है. ये भारत और साइप्रस की अटूट मित्रता की मोहर है. इसके लिए मैं एक बार फिर हृदय से आभार व्यक्त करता हूं."
  • "दो दशक से भी लंबे अंतराल के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की साइप्रस यात्रा हो रही है, और ये आपसी संबंधों में एक नया अध्याय लिखने का स्वर्णिम अवसर है. आज राष्ट्रपति जी और मैंने द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं पर व्यापक चर्चा किया. साइप्रस के विजन 2035 और विकसित भारत 2047 के कई पहलुओं में समानता है, इसलिए हम साथ मिलकर भविष्य को आकार देंगे."
  • "क्रॉस-बॉर्डर टेररिज्म के विरुद्ध भारत की लड़ाई में साइप्रस के सतत समर्थन के हम आभारी हैं. आतंकवाद, ड्रग्स और हथियारों की तस्करी की रोकथाम के लिए, हमारी एजेंसीज के बीच रियल टाइम में जानकारियों के आदान-प्रदान का मैकेनिज्म तैयार किया जायेगा."
  • "अपनी साझेदारी को स्ट्रेटेजिक दिशा देने के लिए हम अगले पांच वर्षों के लिए एक ठोस रोड मैप बनायेंगे. रक्षा और सुरक्षा सहयोग को और मजबूती देने के लिए द्विपक्षीय डिफेंस कोऑरेशन प्रोग्राम के तहत रक्षा उद्योग पर बल दिया जायेगा. साइबर और मैरीटाइम सिक्योरिटी पर अलग से डायलॉग शुरू किया जायगा."
  • "साइप्रस द्वारा सिक्योरिटी काउंसिल में भारत की स्थायी सदस्यता का समर्थन करने के लिए हम आभारी है."
  • "हम सहमत हैं कि इंडिया- मिडिल ईस्ट- यूरोप इकनॉमिक कॉरिडोर से क्षेत्र में शांति और समृद्धि का मार्ग प्रशस्त होगा."
  • "हमने पश्चिम एशिया और यूरोप में चल रहे संघर्षों पर चिंता व्यक्त की. हमारा मानना ​​है कि यह युद्ध का युग नहीं है."

पीएम मोदी को मिला साइप्रस का सर्वोच्च सम्मान

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सोमवार को साइप्रस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ मकारियोस तृतीय' से सम्मानित किया गया. प्रधानमंत्री ने पुरस्कार प्राप्त करने के बाद कहा, ‘‘साइप्रस के ‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ मकारियोस तृतीय' सम्मान को प्राप्त करके मैं बहुत खुश हूं. मैं इसे हमारे देशों के बीच की मित्रता को समर्पित करता हूं.''

साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस ने मोदी को सम्मानित किया. इस सम्मान का नाम साइप्रस के पहले राष्ट्रपति आर्चबिशप मकारियोस तृतीय के नाम पर रखा गया है. प्रधानमंत्री मोदी ने 140 करोड़ भारतीयों को यह सम्मान समर्पित करते हुए कहा कि यह भारत-साइप्रस की भरोसेमंद दोस्ती का सम्मान है.

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले समय में हमारी सक्रिय साझेदारी नई ऊंचाइयों को छुएगी. हम मिलकर न केवल अपने दोनों देशों की प्रगति को मजबूत करेंगे बल्कि एक शांतिपूर्ण और सुरक्षित विश्व के निर्माण में भी योगदान देंगे.''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com