विज्ञापन
This Article is From May 25, 2024

Natasa Stankovic: "कोई सड़कों पर...." तलाक की खबरों के बीच हार्दिक की पत्नी के सोशल मीडिया पोस्ट ने मचाई हलचल

भारतीय क्रिकेट हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी नतासा स्टेनकोविक के तलाक की खबरों से सोशल मीडिया पटा पड़ा है. हालांकि, दोनों की तरफ से इसको लेकर कुछ भी अभी अधिकारिक रूप से सामने नहीं आया है.

Natasa Stankovic: "कोई सड़कों पर...." तलाक की खबरों के बीच हार्दिक की पत्नी के सोशल मीडिया पोस्ट ने मचाई हलचल
Hardik Pankdya: तलाक की खबरों के बीच हार्दिक की पत्नी के सोशल मीडिया पोस्ट ने मचाई हलचल

Nataša Stanković social media post: भारतीय क्रिकेट हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी नतासा स्टेनकोविक के तलाक की खबरों से सोशल मीडिया पटा पड़ा है. हालांकि, दोनों की तरफ से इसको लेकर कुछ भी अभी अधिकारिक रूप से सामने नहीं आया है. ऐसे में यह सिर्फ अफवाहें है. अफवाह यह भी है कि नताशा स्तांकोविक को हार्दिक पांड्या की प्रॉपर्टी का 70 फीसदी हिस्सा मिलेगा. लेकिन इन अफवाहों के बीच नताशा स्तांकोविक ने शानिवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर जो पोस्ट लगाई, वो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.

नताशा स्तांकोविक ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ड्राइविंग स्कूल के साइन बोर्ड का एक चार्ट लगाया है. इस साइन चार्ट में उन्होंने एक कैप्शन लिखा है,"कोई सड़कों पर उतरने वाला है." बता दें, भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और उनकी पत्नी नतासा स्टेनकोविक को लेकर पिछले कुछ दिनों में कई अफवाहें उड़ी हैं. अफवाहों में दावा किया गया कि यह जोड़ा, जिनकी मई 2020 में शादी हुई थी और जो अगस्त्य पंड्या नाम के 3 साल के बेटे के माता-पिता हैं, अलग हो गए हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

ये अटकलें तब शुरू हुईं जब नतासा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से 'पांड्या' उपनाम हटा दिया. अटकलें तब और तेज हो गईं जब रेडिट पर "नतासा और हार्दिक अलग हो गए" शीर्षक से एक पोस्ट वायरल हो गई, जहां सोशल मीडिया यूजर्स ने आईपीएल 2024 मैचों से नतासा स्टेनकोविक की अनुपस्थिति पर सवाल उठाया और बताया कि उन्होंने हाल के दिनों में हार्दिक के साथ कोई तस्वीर पोस्ट नहीं की है. पोस्ट में यह भी बताया गया कि उन्होंने उनके जन्मदिन पर भी कुछ पोस्ट नहीं किया.

इस पोस्ट में लिखा गया,"यह सिर्फ अटकलें हैं. लेकिन दोनों एक-दूसरे को स्टोरीज (इंस्टाग्राम स्टोरीज) पर पोस्ट नहीं कर रहे हैं. पहले, नतासा के इंस्टाग्राम पर नतासा स्टेनकोविक पंड्या हुआ करते थे, लेकिन अब उन्होंने उनका नाम पूरी तरह से हटा दिया है."

पोस्ट में लिखा गया,"उनका जन्मदिन 4 मार्च को था, और उस दिन हार्दिक की ओर से कोई पोस्ट नहीं था. उन्होंने अपनी और हार्दिक की सभी हालिया पोस्ट भी हटा दीं, सिवाय उस पोस्ट को छोड़कर जिसमें अगस्त्य उनके साथ थे. इसके अलावा, वह इस आईपीएल में स्टैंड्स में नजर नहीं आईं या टीम के बारे में कहानियां पोस्ट नहीं कीं. जबकि कुणाल और पंखुड़ी अभी भी उनकी पोस्ट पर टिप्पणी करते हैं, उन दोनों के बीच निश्चित रूप से कुछ गड़बड़ है." हार्दिक या नतासा की ओर से कुछ भी आधिकारिक तौर पर सूचित नहीं किया गया है. नतीजतन, फिलहाल यह महज अटकलों से ज्यादा कुछ नहीं रह गया है.

यह भी पढ़ें: IPL 2024: फाइनल मुकाबले पर मंडराया 'रेमल' का खतरा, मैच रद्द हुआ तो किसी मिलेगी चमचमाती ट्रॉफी?

यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर क्यों बन सकते हैं भारतीय टीम के कोच, जानें इसके पीछे की पांच बड़ी वजहें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com