विज्ञापन
This Article is From Mar 16, 2015

हम जीत सकते हैं वर्ल्ड कप : मिस्बाह उल हक

हम जीत सकते हैं वर्ल्ड कप : मिस्बाह उल हक
आयरलैंड के खिलाफ मैच के दौरान पाक क्रिकेटर
एडिलेड:

आयरलैंड को अंतिम लीग मैच में हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की करने वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान मिस्बाह उल हक को भरोसा है कि उनकी टीम दूसरी बार विश्वकप खिताब जीतने में सफल रहेगी।

पूल बी मैच में आयरलैंड पर सात विकेट की जीत के बाद मिस्बाह ने कहा, बेशक, हम विश्वकप जीत सकते हैं। हम लय में हैं। गेंदबाज काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। बल्लेबाजों ने भी अपनी भूमिका निभाना शुरू कर दिया है।

भारत और वेस्ट इंडीज के खिलाफ दो मैच गंवाने के बाद पाकिस्तान ने लगातार चार मैच जीते हैं और वह क्वार्टर फाइनल में शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा। मिस्बाह ने कहा कि उनकी टीम ऑस्ट्रेलिया को हरा सकती है। उन्होंने कहा, किसी भी दिन कुछ भी हो सकता है। हमारे पास ऐसा गेंदबाजी आक्रमण है, जो किसी को भी हैरान कर सकता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2015, वर्ल्डकप क्वार्टर फाइनल, पाकिस्तान क्रिकेट टीम, मिस्बाह उल हक, ICCWC2015, ICC Cricket World Cup 2015, World Cup 2015, World Cup Quarter Finals, Pakistan Cricket Team, Misbah-ul-Haq