
रवि शास्त्री से हो गई गुगली
आईपीएल 2023 (IPL 2023) के पहले मैच में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम ने शानदार खेल दिखाया और चेन्नई सुपरकिंग्स को 5 विकेट से हरा दिया. गुजरात टाइटंस की ओर से राशिद खान ने कमाल किया और 2 विकेट लेकर सीएसके की कमर तोड़ दी. वहीं, राशिद ने 3 गेंद पर 10 रन बनाकर मैच को पलट कर रख दिया था. इस मैच में सीएसके के ऋतुराज गायकवाड़ ने 92 रन की पारी जरूर खेली लेकिन उनकी टीम यह मैच जीत नहीं पाई. बता दें कि राशिद को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.
यह भी पढ़ें
फोटो में 'पुष्पा' बना नजर आ रहा यह शख्स है मशहूर क्रिकेटर, सिर्फ मैदान में बल्ला ही नहीं बोलता, सोशल मीडिया पर भी है सेंसेशन- बताएं नाम
फैन ने रोहित शर्मा से सरेआम मांग लिया किस, हक्के बक्के रह गए मुंबई के कप्तान, देखें रिएक्शन
बीवी के साथ क्रिकेट खेलने उतरे हार्दिक पंड्या, टीम मेट्स के सामने ही बना डाला नताशा का मजाक, हरकत देख रह जाएंगे हैरान
इसके अलावा मैच के आगाज से पहले जब टॉस हुआ तो कुछ ऐसा हुआ जिसकी चर्चा हो रही है. दरअसल, आईपीएल 2023 का आगाज रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने जोशिले अंदाज में किया लेकिन टॉस के समय टीम का नाम लेते हुए उनसे गलती हो गई. जब उन्होंने हार्दिक (Hardik Pandya) की टीम गुजरात का नाम लिया तो उन्होंने गुजरात टाइटंस न कहकर गुजरात जायंट्स कह दिया. अपनी टीम का नाम सुनकर हार्दिक पल भर के लिए चौक गए लेकिन फिर उन्होंने इसपर ज्यादा रिएक्ट नहीं किया और मुस्कुराते रह गए.
🚨 Toss Update🚨@gujarat_titans win the toss and opt to field first against @ChennaiIPL at the Narendra Modi Stadium in Ahmedabad 🏟️
— IndianPremierLeague (@IPL) March 31, 2023
Follow the match ▶️ https://t.co/61QLtsnj3J#TATAIPL | #GTvCSKpic.twitter.com/F2KNPMuHTy
रवि शास्त्री की इस गलती पर गुजरात जायंट्स ने भी रिएक्ट किया है.
We love that our fans think of us even when we aren't there. 🤭🧡
— Gujarat Giants (@GujaratGiants) March 31, 2023
All the best, @gujarat_titans! Gujarat maate jeetine aao! 💪🏽#TATAIPL#BringItOnhttps://t.co/vSxkdevaYm
आईपीएल के ऑफिशियल अंकाउंट पर टॉस के समय का वीडियो शेयर किया गया है, जिसे देखकर फैन्स ने शास्त्री की गलती निकाल ली है. बता दें कि अभी हाल ही में महिला प्रीमियर लीग खेला गया था जिसमें गुजरात की टीम का नाम गुजरात जायंट्स था.
--- ये भी पढ़ें ---
* CSK vs GT: चेन्नई लगभग जीत चुका था, इस खिलाड़ी ने तपाक से छीन लिया सुपर किंग्स से पहला मुकाबला
* शानदार छ्क्का जड़कर धोनी ने बना दिया बड़ा रिकॉर्ड, विराट कोहली पहले ही कर चुके हैं ये कारनामा
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi