
Suniel Shetty KL Rahul: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में केएल राहुल ने फॉर्म में वापसी की थी और नाबाद 75 रन की पारी खेलकर भारत को 5 विकेट से जीत दिलाई थी. राहुल और जडेजा की पारी के दम पर भारत ने जीत हासिल की थी. दरअसल, काफी समय से राहुल की फॉर्म को लेकर बातें हो रही थी, केएल राहुल को लेकर वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) ने भी कई ट्वीट किए थे. लेकिन जब पहले वनडे मैच में राहुल ने शानदार 75 रन की पारी खेली और टीम को जीत दिलाई तो खुद प्रसाद ने फिर से ट्वीट कर भारतीय बल्लेबाज की तारफी की थी. वहीं, अब 'ससुर' सुनील शेट्टी ने भी राहुल की तारीफ की थी.
ऑस्ट्रेलिया ने 66 गेंद खेलकर ही जीत लिया मैच, वनडे में पहली बार भारत को मिली करारी हार
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में जब सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) से केएल राहुल (KL Rahul) को लेकर सवाल किया जाता है तो बॉलीवुड के अन्ना खास अंदाज में रिएक्ट करते हैं और भगवान का शुक्रिया करते हुए अपना रिएक्शन देते हैं, बॉलीवुड के 'अन्ना' सुनील शेट्टी कहते हैं, 'ऊपर वाला जब है ना तो बाहर वाले कुछ भी बोले..' इतना कहने के बाद सुनील शेट्टी भगवान का शुक्रिया भी करते है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है.
Suniel Shetty sir's reaction on KL Rahul's match winning knock! #INDvAUS pic.twitter.com/3ES0eTQZhw
— Kunal Yadav (@kunaalyaadav) March 18, 2023
वहीं, सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) के अलावा अथिया शेट्टी ने भी सोशल मीडिया पर राहुल की बेहतरीन 75 रन की पारी पर रिएक्ट किया था. अथिया शेट्टी ने इंस्टा स्टोरी पर राहुल की तस्वीर शेयर की थी और कैप्शन में लिखा था ,'राहुल की ताऱीफ की थी. वहीं, दूसरे वनडे में भारतीय बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के सामने असफल रहे.

भारतीय टीम दूसरे वनडे में 10 विकेट से हार गई. कोहली, रोहित, राहुल और गिल सभी एक के बाद एक फ्लॉप हो गए. अब सीरीज का तीसरा वनडे मैच 22 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा.
--- ये भी पढ़ें ---
* आखिरी गेंद पर PSL चैंपियन बना लाहौर कलंदर्स , शाहीन अफरीदी की टीम ने जमकर मनाया जश्न
* 'शेर बूढ़ा नहीं हुआ है..' रॉकेट के स्पीड से जा रही थी गेंद, मोहम्मद कैफ हवा उड़े, एक हाथ से लिया हैरतअंगेज कैच, Video
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं