
लीसेस्टरशर (Leicestershire) के खिलाफ मैच में भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) भले ही 33 रन पर आउट हुए. लेकिन उन्होंने क्रीज पर जमकर बल्लेबाजी करनी की कोशिश की जिससे यह बात साफ हो गया है कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में कोहली के बल्ले से विराट पारी निकल सकती है. बता दें कि लीसेस्टरशर के खिलाफ अभ्यास मैच के दौरान विराट कोहली ने गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा का मार्गदर्शन करते हुए भी नजर आए जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
दरअसल प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) भारत के खिलाफ मैच में लीसेस्टरशर की ओर से खेल रहे थे. मैच के दौरान एक ऐसा वक्त भी आया जब खुद कोहली गेंदबाज कृष्णा को गेंदबाजी के दौरान टिप्स देते दिखे. जिस समय कोहली भारतीय गेंदबाज को टिप्स दे रहे थे उस समय वो क्रीज पर बल्लेबाजी भी कर रहे थे.
* "श्रीलंका के बिजली सकंट में फंसे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, अंधेरे में डिनर को लेकर पैट कमिंस ने कही यह बात
* सरफराज खान के पिता भी हुए भावुक, बेटे के लिए बोले- कुछ देर की खामोशी है...
* कभी ICC के एलीट पैनल में रहे पाकिस्तानी अंपायर असद रऊफ अब लाहौर में बेच रहे हैं जूते, बोले-IPL में मेरे सबसे अच्छे दिन थे
क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि कोहली गेंदबाज कृष्णा से बात करते हैं और उन्हें ऐसी परिस्थिति में कैसी गेंदबाजी करनी चाहिए, उसे लेकर टिप्स दे रहे हैं. बता दें कि पूर्व कप्तान से टिप्स लेने के बाद कृष्णा ने सही लेंथ के साथ गेंद करके अय्यर (Shreyas Iyer) को आउट किया.
| Iyer (0) c Pant, b Krishna.
— Leicestershire Foxes (@leicsccc) June 23, 2022
A wicket made in India as @prasidh43 gets his @BCCI caught behind.
Jadeja joins @imVkohli. Watch them bat
???????? IND 55/4
???????????????? ????????????????????????: https://t.co/adbXpw0FcA
#IndiaTourMatch | #LEIvIND pic.twitter.com/HAfO78WJ4t
कोहली (Kohli) की सलाह पर कृष्णा ने भारतीय बल्लेबाज अय्यर के खिलाफ ऑफ स्टंप की तरफ हवा में स्विंग कराते हुए गेंद फेंकी जिसपर बल्लेबाज चकमा खा गए और विकेटकीपर के द्वारा लपके गए. इस अभ्यास मैच में अय्यर बिना रन बनाए पवेलियन लौटे.
— Guess Karo (@KuchNahiUkhada) June 23, 2022
बता दें कि इस वीडियो और कोहली द्वारा टिप्स दिए जाने को लेकर अब फैन्स सोशल मीडिया पर रिएक्ट कर रहे हैं और कोहली के लिए काफी अच्छी बातें लिख रहे हैं. बता दें कि 1 जुलाई को बर्मिंघम में भारत और इंग्लैंड के बीच रीशेड्यूल सीरीज का 5वां टेस्ट मैच खेला जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं