
India vs Pakistan Asia Cup 2022: एशिया कप में भारत ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर टूर्नामेंट का शानदार आगाज किया है. भारत की जीत में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने कमाल का परफॉर्मेंस किया और 17 गेंद में नाबाद 33 रन बनाकर भारत को जीत दिला दी. पंड्या ने गेंदबाजी से भी कमाल किया औऱ चार ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट लिये. हार्दिक और जडेजा की पारी के दम पर भारत ने यह मैच आखिरी ओवर में जीत लिया. रविंद्र जडेजा ने 29 गेंद में 35 रन की पारी खेली. दोनों ने मिलकर 52 रन की साझेदारी की और भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.
हालांकि आखिरी ओवर में जडेजा (Ravindra Jadeja) आउट हो गए जिसके बाद मैच का रोमांच चरम पर पहुंच गया था, लेकिन हार्दिक ने फिनिशर की भूमिका को बखूबी निभाई और आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर छक्का जमाकर मैच खत्म कर दिया. हार्दिक के अंदाज में फैन्स को धोनी की याद दिला दी.
बता दें कि भारत को आखिरी ओवर में जीत के लिए 7 रन की दरकार था. मोहम्मद नवाज ने पहली गेंद पर जडेजा को आउट कर मैच का रोमांच चरम पर पहुंचा दिया था. फिर दिनेश कार्तिक बल्लेबाजी करने आए. कार्तिक ने ओवर की दूसरी गेंद पर एक रन लेकर स्ट्राइक हार्दिक को दे दी. तीसरी गेंद पर हार्दिक रन नहीं बना पाए. अब भारत को आखिरी 3 गेंद पर 6 रन की दरकार थी. अब चौथी गेंद मोहम्मद नवाज ने हार्दिक को छोटी लेंथ पर फेंकी, जिसपर कुंग फू पंड्या ने अपना कमाल दिखाया और लॉनऑन पर छक्का जमाकर भारत को जीत दिला दी.
Take a bow men..... #HardikPandya #ViratKohli𓃵 #RohitSharma #INDvsPAK #UrvashiRautela #TeamIndia pic.twitter.com/fKlHDFcPph
— Satyam dahare (@DahareSatyam) August 28, 2022
पंड्या ने जैसे ही छक्का लगाकर मैच को फिनिश किया वैसे ही नॉन स्ट्राइक पर खड़े कार्तिक (Dinesh Karthik) उनके पास गए और अपना सिर झुकाकर उन्हें जीत की बधाई दी. कार्तिक ने जिस तरह से हार्दिक के परफॉर्मेंस को सलाम किया उसने फैन्स का दिल जीत लिया. हार्दिक पंड्या को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.
What a Match
— Abaid Ur Rehman (@Abaid_867) August 28, 2022
Congratulations #INDIA What a short #HardikPandya hit six and win
India beat Pakistan
Insha'Allah we will do better next time #INDvsPAK #AsiaCup2022 #PakistanZindabad pic.twitter.com/Q2TIS0Y1Mn
बता दें कि भारत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था. पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 147 रन बनाए थे. भारत ने एशिया कप में अपने अभियान का शानदार आगाज करके फैन्स का दिल जीत लिया.
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं