
PAK vs NZ 2nd ODI: डेवोन कॉन्वे (Devon Conway) ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे वनडे में शानदार 101 रन की पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान देने में सफल रहे. Devon Conway की पारी के दम पर ही कीवी टीम 261 रन बना पाने में सफल रही. कॉन्वे की शतकीय पारी और न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के शानदार परफॉर्मेंस के दम पर कीवी ने दूसरे वनडे में पाकिस्तान को 79 रन से हरा दिया. कॉन्वे को उनकी शानदार शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. इस मैच में जहां कॉन्वे का शतक चर्चा का विषय रहा तो वहीं नसीम शाह (Naseem Shah) की गेंदबाजी भी चर्चा बटोरने में सफल रही.
भले ही पाकिस्तान को हार मिली लेकिन 19 साल के तेज गेंदबाज नसीम ने घातक गेंदबाजी कर महफिल लूट ली. नसीम ने 8.5 ओवर में 58 रन देकर 3 विकेट लिए. अपनी गेंदबाजी के दौरान पाकिस्तान के इस गेंदबाज ने जिस अंदाज में कॉन्वे को बोल्ड किया वह गेंद कमाल की थी. उस गेंद को देखकर फैन्स ही नहीं बल्कि क्रिकेट के दिग्गज भी दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर हो गए.
ये भी पढ़े-
Video: मोहम्मद सिराज की गेंद बुलेट की रफ्तार से सीधे स्टंप में घुस गई, बल्लेबाज ने हाथ खड़ा कर दिया
Watch: उमरान मलिक ने गोली की स्पीड से फेंकी गेंद, 156 KMPH की रफ्तार से बॉल फेंककर मचाया बवाल
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
दरअसल, जिस समय कॉन्वे आउट हुए उस समय वो क्रीज पर जमकर चुके थे और शतक लगाकर खेल रहे थे. कराची की पिच पर 91 गेंद खेलने के बाद उन्हें गेंद फुटबॉल की तरह दिख रही थी. लेकिन नसीम की घातक गेंद पर कॉन्वे पोज देते रह गए और बोल्ड हो गए.
न्यूजीलैंड की पारी के 30वें ओवर की आखिरी गेंद पर कॉन्वे को नसीम ने एक कमाल की गेंद फेंकी, जिसपर बैटर ने ड्राइव मारने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके ऑफ स्टंप को ले उड़ी और बल्लेबाज पोज मारता रह गया. जिस तरह से कॉन्वे आउट हुए. उसे देखकर यह समझा जा सकता था कि उन्हें तनिक भी यकीन नहीं हो रहा था कि गेंद कैसे उनके स्टंप में घुस गए. क्योंकि उन्होंने गेंद की लाइन पर जाकर ड्राइव मारने के लिए बल्ला सीधा किया था लेकिन गेंद तेज गति से स्टंप में घुस गई और कॉन्वे गेंद की रफ्तार से मात खा गए. यही कारण रहा कि वो पल भल के लिए पोज देते ही नजर आए. इस वीडियो को पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड ने शेयर किया है जिसपर फैन्स के खूब रिएक्शन आ रहे हैं.
.@iNaseemShah gets the centurion Devon Conway with a beauty! #PAKvNZ | #TayyariKiwiHai pic.twitter.com/kcHoHJXEqk
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) January 11, 2023
वहीं, नसीम शाह वनडे में पहले 5 मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं. अपने पहले 5 वनडे मैच में अबतक नसीम ने 18 विकेट चटकाकर धमाल मचा दिया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं