विज्ञापन
This Article is From Jan 12, 2023

19 साल की उम्र में पाकिस्तानी गेंदबाज नसीम शाह ने ODI में मचाया तहलका, ऐसा कमाल का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर दुनिया को किया हैरान

Naseem Shah World Record: पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) ने वनडे क्रिकेट में कुछ ऐसा किया है जिसे जानकर विश्व क्रिकेट हैरान है.

19 साल की उम्र में पाकिस्तानी गेंदबाज नसीम शाह ने ODI में मचाया तहलका, ऐसा कमाल का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर दुनिया को किया हैरान
Naseem Shah का विश्व रिकॉर्ड

Naseem Shah World Record: पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) ने वनडे क्रिकेट में कुछ ऐसा किया है जिसे जानकर विश्व क्रिकेट हैरान है. 19 साल के युवा तेज गेंदबाज ने अपने वनडे करियर के 5 मैच में ही एक कमाल का कारनामा कर दिखाया है जिसकी दुनिया तारीफ कर रही है. दरअसल, Naseem Shah ने वनडे करियर के शुरूआती 5 मैच के दौरान कुल 18 विकेट हासिल किए हैं, वो करियर के पहले 5 मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने (Most wickets after career's first 5 ODIs) वाले गेंदबाज बन गए हैं. ऐसा कर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के रियान हैरिस के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है जिन्होंने अपने वनडे करियर के शुरूआती 5 मैच के दौरान 17 विकेट हासिल किए थे. इसके बाद नंबर आता है वेस्टइंडीज के पूर्व गेंदबाज गैरी गिल्मर का जिन्होंने वनडे करियर के शुरूआती 5 मैच के बाद कुल 16 विकेट हासिल किए थे. वहीं, बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान ने अपने वनडे करियर के पहले 5 मैच के दौरान 16 विकेट लेने का कमाल कर दिखाया  था. 

यानि 19 साल में नसीम शाह ने वनडे में विश्व रिकॉर्ड बना दिया है. अब उनका यह रिकॉर्ड कौन सा गेंदबाज आने वाले समय में तोड़ पाएगा यह देखना भी काफी दिलचस्प होगा. इसके अलावा नसीम शाह ने वनडे करियर की सबसे दिलचस्प बात ये है कि अपने अबतक के 5 वनडे मैच में उन्होंने अपने पहले ही ओवर में विकेट चटकाने का अनोखा कमाल भी किया है. 

वहीं, बात करें न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच की तो इस बार पाकिस्तान को न्यूजीलैंड ने 79 रन से हराकर सीरीज को 1-1 की बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया है. 

इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग की और 261 रन का स्कोर खड़ा किया. कीवी टीम की ओर से डेवॉन कोन्वे ने शानदार 101 रन की पारी खेली, वहीं, कप्तान विलियमसन शतक से चूक गए और 85 रन बनाकर आउट हुए.. इसके बाद पाकिस्तान के लिए सिर्फ बाबर ने 79 रन बनाए. पाकिस्तान की पूरी टीम 182 रन पर ऑलआउट हो गई. कीवी गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की, अनुभवी टिम साउदी को 2 और ईश सोढ़ी भी 2 विकेट लेने में सफल रहे. 

ये भी पढ़े- 

Video: मोहम्मद सिराज की गेंद बुलेट की रफ्तार से सीधे स्टंप में घुस गई, बल्लेबाज ने हाथ खड़ा कर दिया 

रोहित शर्मा ने बताया, क्यों शमी द्वारा शनाका को 'रन आउट' किए जाने के बाद वापस ली अपील और बनाने दिया शतक

Watch: उमरान मलिक ने गोली की स्पीड से फेंकी गेंद, 156 KMPH की रफ्तार से बॉल फेंककर मचाया बवाल

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com