Pakistan vs England, 1st Test -पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान जो रूट (Joe Root) ने कुछ ऐसा किया है जिसकी चर्चा विश्व क्रिकेट कर रहा है. दरअसल, इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान रूट ने अपनी बल्लेबाजी का नया अंदाज दिखाया और लेफ्ट हेंड से बल्लेबाजी करने लगे. पाकिस्तानी बोर्ड ने इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया. रूट के अजब-गजब अंदाज ने फैन्स का दिल जीत लिया है. बता दें कि पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 579 रन बनाए थे. वहीं, इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 657 का स्कोर खड़ा किया था. पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड ने 98 रन की बढ़त बना ली थी.
Joe Root decides to bat left-handed #PAKvENG | #UKSePK pic.twitter.com/GOvnkof54B
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) December 4, 2022
पाकिस्तान की पहली पारी के दौरान शाफिक 114 रन, इमाम उल हक 121 रन और कप्तान बाबर आजम ने 136 रन की पारी खेली थी. इसके अलावा आगा सलमान ने 53 रन बनाए थे. इंग्लैंड की ओर से Will Jacks को 6 विकेट मिला था.
वहीं इंग्लैंड की दूसरी पारी में जैक क्राउली ने 50, जो रूट ने 73 और हैरी ब्रूक्स ने 87 रन का योगदान दिया है. यह खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड ने पाकिस्तान पर 342 रन की बढ़त बना ली थी.
ये भी पढ़े-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं