विज्ञापन
This Article is From Jun 27, 2023

'दादा' जिस वेस्टइंडीज के लिए खेले थे, अब  'पोते' ने सुपरओवर में 30 रन कूट उस टीम के खिलाफ इतिहास रच दिया

Logan van Beek Superover: वेस्टइंडीज और नीदलैंड्स (West Indies vs Netherlands) के बीच खेले गए वर्ल्ड कप क्वालीफायर मैच (Cricket World Cup Qualifiers 2023)  में कुछ ऐसा हुआ जो आजतक वनडे क्रिकेट में नहीं हुआ था.

'दादा' जिस वेस्टइंडीज के लिए खेले थे, अब  'पोते' ने सुपरओवर में 30 रन कूट उस टीम के खिलाफ इतिहास रच दिया
लोगन वैन बीक ने रचा इतिहास

Logan van Beek Superover: वेस्टइंडीज और नीदलैंड्स (West Indies vs Netherlands) के बीच खेले गए वर्ल्ड कप क्वालीफायर मैच (Cricket World Cup Qualifiers 2023)  में कुछ ऐसा हुआ जो आजतक वनडे क्रिकेट में नहीं हुआ था. दरअसल, इस मैच को नीदलैंड्स ने सुपरओवर में जीता, लेकिन जिस अंदाज में सुपर ओवर में नीदलैंड्स के बल्लेबाज लोगन वैन बीक ने बल्लेबाजी की उसने वेस्टइंडीज को ही नहीं बल्कि विश्व क्रिकेट को चौंका कर कर दिया. दरअसल, सुपरओवर में नीदलैंड्स ने 30 रन बनाए जिसमें लोगन वैन बीक ने 6 गेंद पर '4,6,4,6,6,4'= 30 रन बनाकर वेस्टइंडीज के गेंदबाज जेसन होल्डर की हालत पतली कर ली. वहीं, दूसरी ओर जब वेस्टइंडीज की टीम सुपरओवर में उतरी तो केवल 8 रन ही बना सकी. यही नहीं नीदलैंड्स के लिए वैन बीक ने सुपर ओवर में बॉलिंग करने की जिम्मेदारी ली और 8 रन देकर 2 विकेट हासिल किए और अपनी टीम को सुपरओवर में 22 रन से जीत दिला दी. 

लोगन वैन बीक के 'दादा' वेस्टइंडीज के लिए खेले चुके हैं
आपको बता दें कि जिस लोगन वैन बीक ने सुपरओवर में वेस्टइंडीज से जीत छीन ली उनके दादा सैमी गुइलेन (Sammy Guillen) का रिश्ता वेस्टइंडीज क्रिकेट से रहा है. सैमी जूलियन वेस्टइंडीज के लिए 5 टेस्ट मैच खेले थे. यही नहीं इसके बाद जूलियन न्यूजीलैंड चले गए और वहां उन्होंने कीवी टीम के लिए भी 3 टेस्ट मैच खेले.

दादा खेलते थे वेस्टइंडीज से अब पोते ने उसी टीम को सुपरओवर में हराया
लोगन वैन बीक के दादा सैमी गुइलेन जिस वेस्टइंडीज टीम से खेलते थे, लेकिन अब पोते लोगन वैन बीक ने उसी वेस्टइंडीज टीम के लिए धमाकेदार सुपरओवर में परफॉर्मेंस कर अपने दादा की पुरानी टीम को रोमांचक मैच में हरा दिया. यह एक ऐसा कनेक्शन है जिसे जानकर फैन्स गदगद हैं. 

वैन बीक ने रचा इतिहास
बता दें कि वनडे क्रिकेट के इतिहास सुपरओवर में बनाया गया यह 30 रन किसी भी बल्लेबाज के द्वारा बनाया गया सबसे ज्यादा रन है. यानी लोगन वैन बीक ने वनडे में इतिहास रच दिया है. लोगन वैन बीक अब सुपरओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने ऐसा कर क्रिस गेल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. गेल ने सुपरओवर में बल्लेबाजी करते हुए 25 रन बनाए थे. साल 2008 में उन्होंने कीवी टीम के खिलाफ सुपरओवर में गए मैच में बल्लेबाजी की थी और कुल 25 रन कूट दिए थे. 

वहीं, मैच की बात करें तो वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी की थी और 50 ओवर में 6 विकेट पर 374 रन बनाए थे जिसके बाद नीदलैंड्स की टीम ने भी 50 ओवर में 9 विकेट पर 374 रन बनाकर मैच को टाई कर दिया था. जिसके कारण मैच सुपरओवर में गया, जहां नीदलैंड्स की टीम ने करिश्मा करके टीम को जीत दिला दी. 

--- ये भी पढ़ें ---

* VIDEO: 4, 6, 4, 6, 6, 4...कुछ ऐसे अनजान वान बीक ने 99 सेकेंड में अकेले दम पर विंडीज को नॉकआउट कर दिया
* सचिन, गांगुली और द्रविड़ के साथ खेलने वाला यह 'फ्लॉप क्रिकेटर' आज बन चुका है करोड़पति, एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे की बहन से की शादी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: