Watch: "यह होता है हार का असल दर्द", मैच के बाद रोहित के अंदाज पर फिदा हुआ सोशल मीडिया

Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने रविवार को शानदार शतक बनाया, लेकिन यह उनकी टीम के काम नहीं आया

Watch:

Rohit Sharma: रोहित की पारी बेकार चली गई

नई दिल्ली:

Rohit Sharma:  जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में रविवार को अपने घर इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स (MD vs CSK) के खिलाफ लड़ाई तो अच्छी लड़ी, लेकिन आखिर में एमएस धोनी (MS Dhoni) के आखिरी में प्रचंड 20 रन बड़ा अंतर कर गए. और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की सुपर सेंचुरी (नाबाद 105 रन, 63 रन, 11 चौके, 3 छ्कके) पर पानी फिर गया. न केवल रोहित की इस पारी को हमेशा याद किया जाएगा, बल्कि मैच खत्म होने के बाद उनके अंदाज की भी सोशल मीडिया जमकर प्रशंसा कर रहा है. दरअसल शतक के बावजूद  मुंबई की हार से रोहित इतने ज्यादा व्यथित दिखे कि जहां चेन्नई के खिलाड़ी हाथ मिलाकर औपचारिक रस्म अदा कर रहे थे, तो रोहित उनसे खासी दूरी बनाते हुए डगआउट में लौटे और काफी देर निराशा में बैठे रहे. रोहित का यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर आया, यह देखते ही देखते वायरल हो गया. फैंस ने कमेंट करते हुए कहा कि यह होता है हार का असल दर्द. आप देखिए कि फैंस कैसे-कैसे कमेंट कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: 

सचिन या विराट नहीं, रोहित शर्मा को इन 2 विदेशी खिलाड़ियों के साथ खेलने में आया सबसे ज्यादा मजा


हालात चाहे कुछ भी हों, लेकिन रोहित का बल्ला इसी तरह से आग बरसाएगा. इस फैन ने एकदम सही कहा. रविवार को पूर्व कप्तान की पारी ने सबकुछ बयां कर दिया

It's not easy to see a house you built getting destroyed by an outsider like Hardik Pandya , stay strong Rohit Sharma

— Ctrl C Ctrl Memes (@Ctrlmemes_) April 15, 2024

चिन-अप चैंप! बिल्कुल सही कहा इस चाहने वाले ने. हार निराशा की बात जरूर है, लेकिन रोहित ने एक ऐसी पारी खेली, जिस पर उन्हें गर्व होगा

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

चाहने वाले रोहित से कहीं ज्यादा दुखी थे. बाहर जो इंडियंस की तस्वीर दिखी फैंस की, उससे देखकर बिल्कुर भी अच्छा नहीं लगा